
मुजफ्फरपुर, बिहार | 12 जून 2025
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। कुढ़नी थाना क्षेत्र के माधोपुर चिकनी गांव में एक पिता ने पत्नी से झगड़े के बाद अपने ही दो मासूम बच्चों पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस दर्दनाक घटना में तीन वर्षीय बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य बच्चा गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है।
क्या है पूरा मामला?
बुधवार देर रात दिलीप पंडित नामक व्यक्ति का अपनी पत्नी से किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर विवाद हो गया था। मामला इतना बढ़ गया कि दिलीप ने गुस्से में आकर इंसानियत की सारी हदें पार करते हुए अपने दोनों बच्चों पर जानलेवा हमला कर दिया।
इस हमले में तीन साल की बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटा बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है।
आरोपी फरार, पुलिस कर रही छापेमारी
कुढ़नी थाना प्रभारी रवि प्रकाश ने जानकारी दी कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन ग्रामीणों ने शुरू में स्पष्ट जानकारी देने से परहेज किया। पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार आरोपी दिलीप पंडित की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है।
परिजनों की ओर से शिकायत नहीं, लेकिन जांच जारी
फिलहाल इस मामले में परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। बावजूद इसके, पुलिस ने इस वीभत्स घटना को गंभीरता से लेते हुए कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।
न्याय की मांग
घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। आमजन इस हैवानियत के लिए आरोपी के खिलाफ कठोरतम सजा की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया और स्थानीय समुदायों में इस घटना की तीव्र निंदा हो रही है।