सहरसा। सदर थाना क्षेत्र के सिमराहा वार्ड चार में सोमवार देर रात आधा दर्जन बदमाशों ने मूढ़ी मिल संचालक व उसके बेटे को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। इसके बाद परिजनों ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जख्मी छोटेलाल को जांघ में और पुत्र सुंदर कुमार को पंजरे में गोली लगी है। सूचना मिलने पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, मुख्यालय डीएसपी धीरेन्द्र पांडेय, सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार घटनास्थल और अस्पताल पहुंचकर मामले की छानबीन की। जख्मी पिता-पुत्र ने लूटपाट की नीयत से बदमाशों के घर में घुसने और विरोध करने के दौरान गोली मारने की आशंका जतायी है। कहा कि बदमाश दरवाजा खुलवाकर अंदर घुसे और गोली मारने की धमकी दी। विरोध करने पर दोनों को गोली मार दी। परिजनों ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर सदर थानाध्य्क्ष सहित पुअनि खुशबू कुमारी, बजरंगी कुमार मौके पर पहुंचे।