कमरगंज में किसानों का विरोध: पुश्तैनी जमीन पर जलाशय निर्माण को लेकर कंपनी पर लगाया आरोप

भागलपुर (सुल्तानगंज)। कमरगंज पंचायत के किसानों ने शनिवार को उस समय हंगामा खड़ा कर दिया जब एक प्राइवेट कंपनी जीभीआर (GBHR) द्वारा उनकी जमीन पर जलाशय निर्माण के लिए भूमि पूजन करने की कोशिश की गई। किसानों का आरोप है कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी संपत्ति है, जिस पर बिना पूर्व सूचना और मुआवजा दिए कार्य शुरू करने की कोशिश की गई।

किसान प्रदीप कुमार भगत और निर्मल कुमार भगत ने बताया कि उक्त जमीन को लेकर भागलपुर सिविल कोर्ट में टाइटल सूट लंबित है और कोर्ट द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि जब तक विवाद का निपटारा नहीं हो जाता, तब तक जमीन पर किसी तरह का कार्य नहीं किया जा सकता। इसके बावजूद कंपनी ने जबरन भूमि पूजन करने की कोशिश की।

किसानों ने कहा, “जब तक हमें जमीन का मुआवजा नहीं मिलेगा, तब तक हम किसी भी कीमत पर यहां काम नहीं होने देंगे।”

वहीं, कंपनी के प्रतिनिधियों का कहना है कि यह जलाशय बाढ़ के समय अबधी में भरने वाले पानी को बढुआ नदी में ले जाने के लिए बनाया जा रहा है। लेकिन किसानों द्वारा विरोध करने पर उन्होंने भू-अर्जन पदाधिकारी का हवाला देते हुए काम जारी रखने की बात कही। ग्रामीणों के मुताबिक, कंपनी के लोगों ने किसानों को मुकदमा कर जेल भेजने की धमकी भी दी।

इस घटना के दौरान बड़ी संख्या में किसान और स्थानीय ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading