भागलपुर | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को निष्पक्ष और पारदर्शी माहौल में संपन्न कराने की तैयारी में जिला प्रशासन पूरी तरह जुट गया है। इसी क्रम में सोमवार को जिला अतिथि गृह के सभागार में व्यय अनुश्रवण से जुड़ी अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की संयुक्त अध्यक्षता बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर और नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के व्यय प्रेक्षक अजय डोके तथा सुल्तानगंज और कहलगांव विधानसभा क्षेत्रों के व्यय प्रेक्षक अभिनव डूडी ने की।
बैठक में नगर आयुक्त शुभम कुमार, राजकर आयुक्त संजीत कुमार, संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता और डीएसपी (विधि-व्यवस्था) मोहम्मद अयूब समेत सभी कोषांगों के पदाधिकारी मौजूद थे।
FST और SST टीमों को दिए कड़े निर्देश
व्यय प्रेक्षकों ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम (FST) और स्टैटिक सर्विलांस टीम (SST) को स्पष्ट हिदायत दी — “आपको कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्ति दी गई है, इसलिए जिम्मेदारी के साथ उसका प्रयोग करें। जांच के दौरान कैमरा साथ रखें ताकि हर कार्रवाई का साक्ष्य सुरक्षित रहे।”
उन्होंने यह भी कहा कि चेकिंग के दौरान आम लोगों को बेवजह परेशान न किया जाए, लेकिन अगर किसी के पास भारी नकदी या संदिग्ध सामान मिले, तो उसकी पूरी जानकारी लेकर तुरंत वरीय अधिकारी को सूचित किया जाए।
“लोकतंत्र का महापर्व है, भाषा और आचरण में रखें शालीनता”
प्रेक्षक अभिनव डूडी ने अधिकारियों से कहा, “हम लोकतंत्र का महापर्व मना रहे हैं। इसलिए आपकी भाषा और कार्यशैली दोनों में शालीनता होनी चाहिए। ईमानदारी और संयम से काम करेंगे तो चुनाव निष्पक्ष तरीके से संपन्न होंगे।”
उन्होंने बताया कि उनका मोबाइल नंबर 24 घंटे चालू रहेगा, ताकि किसी भी स्थिति में त्वरित संवाद हो सके।
निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन को ध्यान से पढ़ें
बैठक के दौरान नगर आयुक्त शुभम कुमार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस को ध्यानपूर्वक पढ़ें और उसी के अनुसार अपने कार्य का निष्पादन करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी का दायित्व है कि वह कानून के दायरे में रहते हुए चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी और शांतिपूर्ण बनाए।