Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
IMG 3627

भागलपुर, बिहार।जब जुनून और रचनात्मकता एक साथ मिलते हैं, तो नतीजा कुछ ऐसा होता है जो सबका ध्यान खींच ले। बिहार के भागलपुर में रहने वाले राजकुमार मंडल ने कुछ ऐसा ही कर दिखाया है, जिसे देखकर खुद महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा भी हैरान रह सकते हैं। उन्होंने अपने तीन मंजिला मकान की छत पर एक ऐसी पानी की टंकी बनवाई है, जो हूबहू स्कार्पियो जैसी दिखती है।

तीन मंजिला मकान की छत पर स्कार्पियो टंकी!

यह अनोखी टंकी भागलपुर जिले के कहलगांव एनएच-80 पर घोघा गोल सड़क पार करने के बाद करीब 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। इस सड़क से गुजरने वाला हर शख्स इस स्कार्पियो जैसी दिखने वाली टंकी को देखकर हैरान रह जाता है और अक्सर रुककर इसकी फोटो खींचता है।

शौक ने दिया स्कार्पियो को नया रूप

इस शानदार टंकी को तैयार करवाया है राजकुमार मंडल, उनकी पत्नी इंदु देवी और बेटे सुमन कुमार ने। राजकुमार मंडल रंगमंच के कलाकार रह चुके हैं और नाटकों के लिए सेट डिजाइन करने में माहिर हैं। पहले उन्होंने अपने घर की छत पर हेलीकॉप्टर बनाने का प्लान किया था, लेकिन मिस्त्री के निधन के बाद यह योजना रुक गई। फिर उन्होंने स्कार्पियो का डिज़ाइन बनवाने का फैसला किया।

रात में होती है असली जैसी फीलिंग

राजकुमार मंडल बताते हैं, “रात में जब हेडलाइट और बैकलाइट जलती है, तो यह स्कार्पियो असली जैसी लगती है। कुछ पार्ट्स ओरिजिनल स्कार्पियो से लिए गए हैं, जिससे इसकी रियल फील और बढ़ जाती है।”

तीन महीने और 3 लाख का जुनून

इस अनोखी टंकी को तैयार करने में करीब 3 महीने और 3 लाख रुपये खर्च हुए। खुद राजकुमार, उनकी पत्नी और बेटा इस काम में लगातार लगे रहे। जब कहीं कोई गड़बड़ी होती, तो वे उसे फिर से ठीक करवाते। यही वजह है कि आज यह टंकी पूरे इलाके में आकर्षण का केंद्र बन चुकी है।

घर बना लैंडमार्क, स्कार्पियो बनी पहचान

इंदु देवी कहती हैं, “हमारा घर अब लैंडमार्क बन चुका है। लोग पता पूछने के लिए ‘स्कार्पियो वाले घर’ का नाम लेते हैं। शाम को जब लाइटें जलती हैं तो पूरा घर चमक उठता है।” इंदु देवी भागलपुर से दो बार जिला परिषद सदस्य रह चुकी हैं, और उनका यह शौक अब पूरे जिले की पहचान बन गया है।

पड़ोसी के घर पर है जहाजनुमा टंकी!

राजकुमार मंडल के घर से पांच मकान की दूरी पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कन्हैया मंडल का घर है। उनके मकान की चौथी मंजिल पर एक जहाज के आकार की पानी टंकी बनी है, जो आने-जाने वालों का ध्यान आकर्षित करती है। इन दोनों घरों ने मिलकर इस पूरे इलाके को एक मिनी टूरिस्ट स्पॉट जैसा बना दिया है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें