भागलपुर | 27 अगस्त 2025: सदर अस्पताल सभागार में आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला वेक्टर बॉर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर (डीवीबीडीसीओ) डॉ. दीनानाथ ने निर्देश दिया कि मलेरिया और फाइलेरिया से संबंधित अद्यतन डाटा का गुणवत्तापूर्ण तरीके से आईएचआईपी पोर्टल पर इंट्री की जाए। इससे मरीजों की वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी और उन्हें समय पर उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकेंगी।
डॉ. दीनानाथ ने बताया कि –
- मलेरिया के डाटा इंट्री तीन श्रेणियों के आधार पर होगी :
- एक्टिव केस
- पेसिव केस
- मास सर्वे केस
- फाइलेरिया के डाटा इंट्री में शामिल होंगे :
- नाइट ब्लड सर्वे के दौरान एमएफ पॉजिटिव केस
- एमडीए अभियान के दौरान कवरेज डाटा
- फाइलेरिया रोगियों की कुल संख्या से संबंधित डाटा
प्रशिक्षण कार्यक्रम में वेक्टर डिजीज कंट्रोल ऑफिसर (वीडीसीओ) आरती कुमारी ने सभी प्रतिभागियों को तकनीकी जानकारी दी।
इस अवसर पर वेक्टर रोग नियंत्रण पदाधिकारी रविकांत साह, कृति कुमारी, पीरामल स्वास्थ्य के पीएलसीडी विजय कुमार, सीफार से सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट जय प्रकाश कुमार, विभिन्न प्रखंडों से आए वीबीडीएस, डाटा इंट्री ऑपरेटर एवं शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से जुड़े कर्मी मौजूद थे।
कार्यक्रम के अंत में वीडीसीओ रविकांत साह ने निर्देश दिया कि जिला भर में मौजूद फाइलेरिया मरीजों की अद्यतन सूची को जल्द से जल्द आईएचआईपी पोर्टल पर अपलोड किया जाएं।


