पटना। बिहार के सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बिहार अभियंत्रण विश्वविद्यालय (BEU) और राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड (SBTE) ने नैसकॉम / आईटी–आईटीईएस सेक्टर स्किल्स काउंसिल के साथ एक अहम समझौता किया है। यह MoU भारत सरकार समर्थित फ्यूचरस्किल्स प्राइम कार्यक्रम के तहत हुआ है।
इस समझौते के बाद अब बिहार के छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा साइंस, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसी उभरती तकनीकों में वैश्विक मानकों के अनुसार प्रशिक्षण मिलेगा।
मंत्री और वरीय अधिकारी रहे मौजूद
समझौते पर BEU की ओर से कुलसचिव डॉ. प्रदीप कुमार और नैसकॉम की ओर से मुख्य परिचालन अधिकारी डॉ. उपमिथ सिंह ने हस्ताक्षर किए। इस मौके पर विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा, निदेशक अहमद महमूद बिहार और कुलपति प्रो. सुरेश कांत वर्मा समेत कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
ऑनलाइन मंच से जुड़ेंगे छात्र
इस MoU के तहत BEU और SBTE के अधीन सभी सरकारी इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के छात्र फ्यूचरस्किल्स प्राइम डिजिटल प्लेटफॉर्म से जुड़ सकेंगे। यहां वे अपनी सुविधा के अनुसार ऑनलाइन कोर्स, वर्चुअल इंटर्नशिप और डीप-स्किलिंग प्रोग्राम कर सकेंगे।
ग्रामीण छात्रों को भी मिलेगा फायदा
मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि यह समझौता तकनीकी शिक्षा को सीधे उद्योग से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि वर्चुअल प्लेटफॉर्म होने के कारण छोटे जिलों और ग्रामीण इलाकों के छात्रों को भी वही प्रशिक्षण मिलेगा, जो बड़े शहरों में मिलता है।
रोजगार के बढ़ेंगे अवसर
विभागीय सचिव डॉ. प्रतिमा ने बताया कि इस MoU से छात्रों को AI, डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी और क्लाउड कंप्यूटिंग जैसे क्षेत्रों में उद्योग-आधारित कौशल मिलेगा, जिससे उन्हें देश-विदेश में बेहतर रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
हर कॉलेज में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा और छात्रों के लिए नियमित वर्कशॉप व ओरिएंटेशन कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।


