पटना में मुठभेड़ : कुख्यात अपराधी विजय सहनी गोली लगने से घायल, पुलिस ने दबोचा

पटना के बिस्कोमान गोलंबर इलाके में रविवार को पुलिस और कुख्यात अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। अचानक हुई गोलीबारी से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात अपराधी विजय सहनी को पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और उसे दबोच लिया।

बड़ी वारदात की फिराक में था विजय सहनी

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि विजय सहनी किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है। इसी आधार पर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। पुलिस के पहुंचते ही अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में विजय सहनी के पैर में गोली लग गई और वह गिर पड़ा।

मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती

मुठभेड़ की खबर फैलते ही आसपास के थानों की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे बिस्कोमान गोलंबर क्षेत्र को सील कर दिया गया है और एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि सहनी के साथ और कौन अपराधी शामिल थे।

20 से अधिक मामलों में वांछित

पुलिस के अनुसार, विजय सहनी पर पटना के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी और डकैती जैसे 20 से अधिक संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं। इतना ही नहीं, वह ओड़िशा और धनबाद में हुई बड़ी बैंक डकैतियों में भी शामिल रहा है।

“विजय सहनी बेहद शातिर अपराधी है। उसके खिलाफ कई गंभीर मामले दर्ज हैं। पुलिस को इनपुट मिला था कि वह एक बड़ी वारदात की तैयारी में था। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी और अब वह पुलिस हिरासत में है।”
— कार्तिकेय शर्मा, एसएसपी, पटना

अपराधियों के लिए सख्त संदेश

इस एनकाउंटर के बाद राजधानी पटना में पुलिस का सख्त रुख साफ दिखाई दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से अपराधियों को सख्त संदेश गया है। फिलहाल घायल विजय सहनी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उससे पूछताछ के बाद कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading