Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

श्रम संसाधन विभाग द्वारा नियोजन मेला का आयोजन

ByKumar Aditya

दिसम्बर 14, 2024
Jobss jpg

श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित अवर प्रादेशिक नियोजनालय, नियोजन भवन, पटना के द्वारा दिनांक 17 दिसंबर 2024 को दीघा की सरकारी आईoटीoआईo में एक दिवसीय नियोजन मेला का आयोजन किया जा रहा है । इस नियोजन मेला में भाग लेना पूर्णतया निशुल्क है । नियोजन मेला में भाग लेने हेतु एनoसीoएसo पोर्टल पर निबंधित होना अनिवार्य है। जो इच्छुक आवेदक अभी तक निबंधन नहीं कर पाए हैं। वह अपना निबंधन मेला स्थल पर ही करने हेतु आवेदन समर्पित कर सकेंगे । इस नियोजन मेला में निजी क्षेत्र की लगभग 40 कंपनियां भाग ले रही हैं। जिसमें कई स्थानीय नियोजक भाग ले रहे हैं । जिससे पटना एवं बिहार में ही बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त हो सकेगा। इस मेल में शैक्षणिक योग्यता के अंतर्गत दसवीं पास , इंटर पास , आईoटीoआई पास, तकनीकी योग्यता वाले अभ्यर्थी बी0ए0पास एवं मैनेजमेंट किए हुए बेरोजगार युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। मेले में भाग लेने वाले निजी नियोजकों द्वारा स्वयं की नियोजन प्रक्रिया एवं मापदंड के आधार पर चयन प्रक्रिया संपादित की जाएगी । नियोजनालय मात्रा सुविधा प्रदाता के रूप में कार्य करेगा । इस नियोजन मेला में कई ऐसी कंपनियां भी हैं जो युवाओं को ऑन स्पॉट चयन करेगी तथा मेले में सम्मिलित अतिथियों द्वारा उन्हें नियुक्ति पत्र वितरण किया जाएगा । इस मेले में बैंकिंग सेक्टर, मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर, इंश्योरेंस सेक्टर, हॉस्पिटैलिटी सेंटर, सिक्योरिटी सेक्टर से संबंधित कंपनियों भाग ले रही हैं । यह मेला सुबह 10:30 बजे से 4:00 तक आईoटीoआईo दीघा के परिसर में संचालित रहेगा। इस मेले में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सभी शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्र की छाया प्रति लेकर ही उपस्थित होंगे। पटना के सभी बेरोजगारी युवाओं से अनुरोध है कि वह कृपया सरकारी आईoटीoआईo में 17 दिसंबर 2024 को उपस्थित होकर निजी क्षेत्र में अपने लिए रोजगार के अवसर तलाश करने का कार्य करें। यह उनके लिए रोजगार पाने का एक सुनहरा अवसर है।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *