केरल उत्सव में बेकाबू हुआ हाथी, लोगों को पटक-पटककर फेंका, देखें हैरान कर देने वाला VIDEO

केरल के मल्लप्पुरम जिले के तिरुर में एक उत्सव के दौरान अचानक एक हाथी भड़क गया जिससे अफरातफरी मच गई। इस घटना में 17 लोग घायल हो गए जिनमें से एक की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि यह घटना तिरुर टाउन में आयोजित पुदियांगडी उत्सव के दौरान हुई। उत्सव के दौरान श्रीकुट्टन नामक हाथी अचानक ही हिंसक हो गया और उसने आसपास की भीड़ पर हमला कर दिया। हाथी की बेकाबू स्थिति से वहां मौजूद लोग डर गए। हाथी ने लोगों को अपनी सूंड से पटक-पटक कर फेंका जिससे भारी अफरा-तफरी मच गई।

एक वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे हाथी ने एक व्यक्ति के पैर को अपनी सूंड में लपेटा और फिर उसे हवा में उठाकर नीचे फेंक दिया। वीडियो में यह भी नजर आता है कि हाथी के आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे जो अचानक हाथी के भड़कने से घबरा गए।
इस घटना के बाद आसपास के लोग डरकर भागे और हाथी से दूरी बनाई। उसके बाद हाथी पर काबू पाया गया। यह घटना मंगलवार रात करीब 12:30 बजे हुई जब उत्सव के अंतिम दिन लोग जमा थे।
वहीं घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस और स्थानीय प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बांका: जमीन विवाद में बेटे–बहू की दरिंदगी, 55 वर्षीय बुजुर्ग की बेरहमी से पिटाई — दोनों हाथ-पैर टूटे, हालत गंभीर
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading
    भागलपुर: रहस्यमय परिस्थितियों में महिला लापता, परिजन प्रशासन से लगा रहे गुहार
    • Luv KushLuv Kush
    • दिसम्बर 5, 2025

    Continue reading

    प्रातिक्रिया दे

    आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *