बिहार की राजधानी पटना में भूमिगत होंगे बिजली के तार

पटना, 26 अगस्त 2025:बिहार की राजधानी पटना में अब बिजली के तार भूमिगत किए जाएंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को 328.52 करोड़ रुपये की लागत से इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर डाकबंगला चौक में आयोजित कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के सचिव ने मुख्यमंत्री को पटना शहरी क्षेत्र के लिए अंडरग्राउंड बिजली के तारों की रूट योजना की विस्तृत जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में जुलाई माह में शून्य बिजली शुल्क वाले दो उपभोक्ताओं को सांकेतिक रूप से प्रमाण पत्र भी सौंपा। उन्होंने बताया कि यह परियोजना पटना शहरी (मध्य क्षेत्र) में प्रगति यात्रा के दौरान घोषित 32 घोषणाओं का हिस्सा है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुल 1024.77 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और कार्यारंभ किया। इसके तहत गंगा किनारे दीघा से गांधी मैदान तक लगभग 7 किलोमीटर लंबी जेपी गंगा पथ समग्र उद्यान परियोजना (फेज-1) का निर्माण होगा। इस परियोजना की कुल लागत 387.40 करोड़ रुपये है।

साथ ही, 12.38 करोड़ रुपये की लागत से सभ्यता द्वार से कलेक्ट्रिएट घाट तक विचरण मार्ग का निर्माण भी शुरू किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जेपी गंगा पथ के विकास के बाद इस क्षेत्र में लोगों की गतिविधियां बढ़ी हैं और यह परियोजना शहर के सौंदर्यीकरण और जनता की सुविधा दोनों के लिए लाभकारी होगी।

बिजली के तारों को भूमिगत करने से न केवल शहर का सौंदर्य बढ़ेगा, बल्कि विद्युत आपूर्ति में भी सुधार और सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इससे शहर में बिजली के कटाव और विद्युत दुर्घटनाओं की संभावना भी कम होगी।


 

  • Related Posts

    बेलागंज में स्वतंत्रता सेनानी पं. यदुनंदन शर्मा की जयंती पर “विकसित भारत @ 2047” विषयक दो दिवसीय चित्र प्रदर्शनी एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर बैजानी पंचायत का निरीक्षण, ऐतिहासिक तालाब की बदहाली पर प्रशासन सख्त

    Share Add as a preferred…

    Continue reading