मोका‍मा में चुनाव आयोग का बड़ा एक्शन: तीन अफसर बदले, एक निलंबित

नई दिल्ली/पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच निर्वाचन आयोग ने बड़ा प्रशासनिक एक्शन लिया है। मोका‍मा विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए आयोग ने तीन अधिकारियों का तत्काल तबादला कर दिया है। इनमें बाढ़ के एसडीओ और दो एसडीपीओ शामिल हैं। साथ ही एक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।

निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार को भेजे पत्र में स्पष्ट कहा है कि 178-मोका‍मा विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ तीन अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई शुरू की जाए और एक अधिकारी को तत्काल निलंबित किया जाए।

कौन बदले गए अधिकारी

क्रमांक अधिकारी का नाम वर्तमान पद नया पदस्थ अधिकारी
1 चंदन कुमार (BAS) अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ एवं रिटर्निंग ऑफिसर, मोका‍मा विधानसभा आशीष कुमार (IAS-2022), अतिरिक्त नगर आयुक्त, पटना नगर निगम
2 राकेश कुमार एसडीपीओ, बाढ़-1 आनंद कुमार सिंह (RR-65/2022), डीएसपी, सीआईडी, पटना
3 अभिषेक सिंह एसडीपीओ, बाढ़-2 आयुष श्रीवास्तव (RR-65/2022), डीएसपी, एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड, पटना

एक अधिकारी सस्पेंड, बाकी पर होगी विभागीय कार्रवाई

आयोग ने आदेश में साफ कहा है कि तीनों अधिकारियों पर अनुशासनिक कार्रवाई (disciplinary proceedings) शुरू की जाए। वहीं एसडीपीओ अभिषेक सिंह (बाढ़-2) को तत्काल प्रभाव से निलंबित (suspended) करने का आदेश जारी किया गया है।

पटना ग्रामीण एसपी का भी होगा तबादला

निर्वाचन आयोग ने पटना ग्रामीण के एसपी विक्रम सिहाग के स्थानांतरण का भी आदेश दिया है। आयोग ने उनके स्थान पर नये अधिकारी के चयन के लिए पैनल भेजने को कहा है।

2 नवंबर तक रिपोर्ट मांगी गई

निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से कहा है कि सभी आदेशों के पालन की रिपोर्ट 2 नवंबर 2025 दोपहर 12 बजे तक भेजी जाए।

यह कार्रवाई ऐसे समय में हुई है जब बिहार में विधानसभा चुनाव के बीच प्रशासनिक निष्पक्षता को लेकर कई शिकायतें मिल रही थीं। आयोग का यह कदम चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की दिशा में अहम माना जा रहा है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts