WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20251103 180318363 scaled

पटना: मोकामा में दुलारचंद यादव हत्याकांड के बाद चुनाव आयोग ने बड़ा एक्शन लिया है। आयोग के निर्देश पर पटना ग्रामीण एसपी का तबादला कर दिया गया है। इसके बाद बिहार सरकार ने नए ग्रामीण एसपी के रूप में आईपीएस अपराजित लोहान की नियुक्ति की है। अब सभी के मन में सवाल है — आखिर कौन हैं अपराजित लोहान?


कौन हैं नए ग्रामीण एसपी अपराजित लोहान?

अपराजित लोहान 2020 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और हरियाणा के हिसार के रहने वाले हैं। उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से केमिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और बाद में बिहार कैडर चुना। अक्टूबर 2022 में अपराजित ने डॉ. रूबल सिहाग से विवाह किया। सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोअर्स हैं और वे इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहते हैं।


आईआईटी से यूपीएससी तक का सफर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपराजित ने आईआईटी बॉम्बे के चौथे वर्ष में ही यूपीएससी की तैयारी शुरू कर दी थी।
उन्होंने 2014 से 2018 के बीच इंजीनियरिंग पूरी की। उनकी प्रारंभिक शिक्षा सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल, हिसार में हुई।
बचपन से ही सिविल सर्विसेज में आने का सपना देखा — उनकी दादी ने कहा था कि “मेरा बेटा कलेक्टर बनेगा,” और तभी से उन्होंने इस दिशा में मेहनत शुरू की।


एक्शन मोड में अपराजित लोहान

पटना में ट्रैफिक एसपी रहते हुए अपराजित लोहान का सख्त और निष्पक्ष प्रशासनिक रवैया सुर्खियों में रहा। उन्होंने वीरचंद पटेल पथ पर खुद सड़क पर उतरकर कार्रवाई की थी और आरजेडी कार्यालय के पास खड़ी 20 गाड़ियों का चालान करवाया था।
ये गाड़ियां नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी थीं। अपराजित ने आम जनता से लेकर वीआईपी वाहनों तक पर बराबर की कार्रवाई की, जिससे उनकी छवि एक ईमानदार और निडर अधिकारी की बनी।


रुचियां और व्यक्तित्व

अपराजित लोहान केवल प्रशासनिक अधिकारी ही नहीं, बल्कि रैप म्यूज़िक और लॉन टेनिस के भी शौक़ीन हैं। वे युवाओं के बीच प्रेरणा का स्रोत बन चुके हैं — तकनीकी पृष्ठभूमि, अनुशासन और एक्शन का मिश्रण उनकी पहचान है।


मोकामा कांड के बाद बढ़ी सख्ती

दुलारचंद यादव हत्या मामले के बाद चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाते हुए तत्काल तबादले का निर्देश जारी किया था।
अब अपराजित लोहान को ग्रामीण एसपी बनाकर पटना जिले की कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आयोग ने साफ किया है कि चुनाव निष्पक्षता से कराने के लिए प्रशासन को पूरी सख्ती से काम करना होगा।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें