मधेपुरा ट्रिपल मर्डर कांड का बड़े भाई ने ही रची थी खौफनाक साजिश, एसपी ने किया खुलासा

मधेपुरा जिले में रविवार को ट्रिपल मर्डर की घटना हुई थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. एसपी राजेश कुमार ने गुरुवार को इस मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि जमीन विवाद में बड़े भाई ने ही छोटे भाई को रास्ते से हटाने की साजिश रची थी. इस हत्याकांड में शामिल दो शूटर, एक महिला समेत 9 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस घटना में प्रयुक्त हथियार भी पुलिस ने बरामद कर लिया है. घटना के पीछे सूर्यनारायण साह और उनके बड़े भाई रामनारायण साह से चल रहा जमीन विवाद बताया जा रहा है.

पुलिस ने तीन टीमों का किया था गठन

इस मामले को लेकर मधेपुरा के एसपी कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोसी क्षेत्र के डीआईजी शिवदीप वामनराव लांडे के समक्ष एसपी राजेश कुमार ने बताया कि इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया. घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए मधेपुरा की पुलिस के नेतृत्व में इस कांड के उद्भेदन और घटना में संलिप्त अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु तीन टीमों का गठन किया गया.

इनको एफएसएल टीम एवं डॉग स्क्वॉड के साथ समन्वय बनाकर घटनास्थल पर वैज्ञानिक साक्ष्यों का संग्रहण करना था. तीनों टीमों ने संयुक्त रूप से 60 घंटो तक दिन-रात मेहनत कर घटना का सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया. इस घटना में संलिप्त 9 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है.

आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी पुलिस

एसपी ने कहा कि इस घटना में संलिप्त बदमाश अमरेंद्र साह (सुपारी किलर) तथा निरंजन साह पेशेवर अपराधकर्मी हैं. इनके विरुद्ध पूर्व से ही अन्य थानों में कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार अन्य लोगों का भी आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. गिरफ्तार अपराधियों में अमरेंद्र साह, रामनारायण साह, निरंजन साह, अभिषेक कुमार, बबलू साह, अमरजीत कुमार, चंदन देवी, विनोद कुमार और नीरज कुमार शामिल है. पुलिस ने इनके पास से घटना में प्रयुक्त दो कट्टा, पांच जिंदा कारतूस और पांच मोबाइल भी बरामद किया है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Related Posts

वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…