
पटना। बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) डॉ. एस. सिद्धार्थ ने अपने इस्तीफे की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। कुछ मीडिया पोर्टलों पर उनके वीआरएस और इस्तीफे को लेकर चल रही खबरों के बीच उन्होंने शिक्षा विभाग के आधिकारिक मीडिया ग्रुप पर स्पष्ट रूप से लिखा – “इस्तीफा नहीं दिया है, और फिलहाल ऐसा करने का कोई कारण नहीं है।”
मंगलवार सुबह से ही डॉ. सिद्धार्थ के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया से लेकर कई न्यूज वेबसाइटों तक अटकलों का दौर चल रहा था। दावा किया गया कि उन्होंने 17 जुलाई को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) का आवेदन दे दिया है और अब सरकार की मंजूरी का इंतजार है। इस अटकल के साथ उनके आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने की संभावनाओं को भी जोड़ा गया।
लेकिन दिन में ही एसीएस सिद्धार्थ विधानसभा परिसर पहुंचे और ऑफिसर्स लॉबी में बैठकर सदन की कार्यवाही देखी। इसके बाद उन्होंने स्वयं सामने आकर स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो इस्तीफा दिया है और न ही वीआरएस के लिए आवेदन किया है।
डॉ. एस. सिद्धार्थ 1991 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं और राज्य सरकार के भरोसेमंद अधिकारियों में गिने जाते हैं। वे नवंबर 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले हैं। शिक्षा व्यवस्था में सुधार, तकनीकी निगरानी और स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए वे लगातार चर्चा में रहते हैं। वे वीडियो कॉल के जरिए स्कूलों का निरीक्षण करते हैं और शिक्षकों से सीधे संवाद भी स्थापित करते हैं।
राजनीतिक हलकों में उनके विधानसभा चुनाव लड़ने की चर्चा जरूर गर्म है, लेकिन फिलहाल उन्होंने सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है।