Screenshot 20231102 093005 Chrome
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से आज ईडी पूछताछ करने वाली है। ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था। अरविंद केजरीवाल से आज ईडी कथित शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए बुलाया है।लेकिन एक तरफ आज जहां अरविंद केजरीवाल ईडी के सामने पेश होंगे तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के एक और मंत्री राजकुमार आनंद के घर पर ईडी ने छापा मारा है।आवास पर ईडी की छापेमारी चल रही है। इसके साथ ही ईडी की टीमें 9 अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी कर रही हैं। माना जा रहा है कि यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग के मामले हो रही है। सूत्रों की मानें तो ईडी को इस बात का शक है कि राजकुमार आनंद ने हवाला के जरिए लेनदेन किया है। इस छापेमारी के पीछे सीमा शुल्क से जुड़ा लिंक भी सामने आ रहा है।