पूर्व रेलवे मालदा मंडल का अक्टूबर अभियान: 14,459 बिना टिकट यात्री पकड़े गए, ₹81.34 लाख का जुर्माना वसूला

मालदा: त्योहारों के मौसम में सुरक्षित, अनुशासित और नैतिक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने अक्टूबर 2025 में विशेष टिकट जांच और यात्री जागरूकता अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान 14,459 बिना टिकट और अनियमित यात्रा करने वाले यात्रियों को पकड़ा गया और उनसे ₹81.34 लाख से अधिक का जुर्माना वसूला गया।

यह अभियान मालदा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अंजन के नेतृत्व में संचालित किया गया। टिकट जांच टीम में वाणिज्य निरीक्षकों, टिकट चेकिंग स्टाफ और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की संयुक्त भागीदारी रही। अभियान स्टेशन परिसर और ट्रेनों दोनों में चलाया गया।

त्योहारों में बढ़ी सख़्ती

त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए मालदा मंडल ने प्रमुख स्टेशनों और व्यस्त रूटों पर टिकट जांच को और अधिक सघन किया, ताकि यात्रियों को सुचारू, सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सके। रेलवे प्रशासन का कहना है कि यह कार्रवाई यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की गई है।

डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा

यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही लोगों को डिजिटल टिकटिंग साधनों जैसे—

  • RailOne ऐप
  • UTS ऑन मोबाइल ऐप
  • ATVM मशीनें

का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया, ताकि आखिरी समय में लाइन लगाने की परेशानी कम हो और यात्री कैशलेस एवं सुविधाजनक तरीके से टिकट प्राप्त कर सकें।

रेलवे की अपील

रेलवे ने स्पष्ट कहा है कि बिना वैध टिकट यात्रा करना रेलवे अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है। मालदा मंडल ने यात्रियों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे वैध टिकट लेकर यात्रा करें और निष्पक्ष, सुरक्षित एवं पारदर्शी रेल यात्रा वातावरण बनाने में भागीदार बनें।


 

  • Related Posts

    नीतीश कुमार ने दी बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं, बोले—बिहार में फैलेगा ज्ञान का प्रकाश

    Share Add as a preferred…

    Continue reading