भागलपुर। भागलपुर के प्रसिद्ध शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय सिंह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले और बिहार का नाम रोशन करने जा रहे हैं। उन्हें 14वां वर्ल्ड लीडर समिट-2025 में ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी, लंदन की ओर से “बेस्ट कम्युनिटी इंपैक्ट अवार्ड” से सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान उन्हें उनके उल्लेखनीय सामाजिक कार्यों और विशेषकर हार्ट अटैक के बाद सीपीआर (Cardio Pulmonary Resuscitation) जागरूकता अभियान को सफलतापूर्वक चलाने के लिए दिया जा रहा है।
30 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
यह वैश्विक आयोजन आगामी 31 अगस्त को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी परिसर में होगा। इसमें दुनिया के करीब 30 देशों से सामाजिक प्रतिनिधि, चिकित्सक और स्वास्थ्य कार्यकर्ता हिस्सा लेंगे। इस मंच पर डॉ. सिंह न केवल सम्मानित होंगे बल्कि उन्हें अपने अनुभव साझा करने और बिहार में स्वास्थ्य सेवा की चुनौतियों और संभावनाओं पर बोलने का भी अवसर मिलेगा।
नवजात शिशु उपचार में योगदान
डॉ. अजय सिंह लंबे समय से नवजात शिशुओं के इलाज और उनकी देखभाल के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बना चुके हैं। उन्होंने भागलपुर सहित बिहार के विभिन्न इलाकों में कई नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए हैं। उनकी पहल से कई नवजातों का जीवन सुरक्षित हो सका।
सामाजिक जिम्मेदारी का मिला सम्मान
डॉ. सिंह का मानना है कि डॉक्टर की जिम्मेदारी सिर्फ अस्पताल तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज में स्वास्थ्य जागरूकता फैलाना भी उतना ही जरूरी है। यही कारण है कि उन्होंने लगातार गांव-गांव जाकर लोगों को सीपीआर जैसी जीवन रक्षक तकनीक सिखाई, ताकि हार्ट अटैक या आपात स्थिति में लोग तुरंत किसी की जान बचा सकें।


