बगहा में डबल मर्डर, बदमाशों ने घर में घुसकर मां-बेटी की हत्या की, शव को जलाया

बिहार के बगहा में डबल मर्डरकी खबर से इलाके में सनसनी फैल गई है. पश्चिम चंपारण जिले के पटखौली थाना क्षेत्र में मां-बेटी की निर्मम हत्या कर शव को जला दिया गया. फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

बगहा में मां बेटी की हत्याःजानकारी के मुताबिक पटखौली थाना क्षेत्र के सुखबन रोड स्थित बगीचा टोला में बंद घर से मां बेटी का शव मिला है. मृतका की पहचान शोभा देवी और उसकी बेटी खुशबू देवी के रूप में हुई है. दोनों महिलाओं की नृशंस हत्या कर शवों को जला दिया गया है।

पुलिस के उड़ गए होशः बताया जाता है कि पटना रहकर पढ़ाई कर रहे मृतका के बेटे ने मां और बहन को फोन किया तो कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद उसने अपने मामा को सूचना दी. जब उसके मामा घर पर पहुंचे तो घर के बाहर ताला लटक रहा था. इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ताला तोड़ा तो उसके होश उड़ गए।

खून से सना था पूरा कमराःदरअसल जब घर के अंदर पुलिस गई तो एक कमरा खून से सना हुआ था और मां-बेटी का जला हुआ शव फर्श पर पड़ा था. जैसे ही यह खबर आस-पास के लोगों को लगी लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई. घर के अंदर का दृश्य देखकर हर कोई हैरान रह गया।

बंद कमरे में दो महिलाओं की लाश मिली है, जिनकी हत्या की गई है. फोरेंसिक जांच टीम और डॉग स्क्वायड की मदद लेकर घटना के उद्भेदन का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है”- कुमार देवेंद्र, एसडीपीओ, बगहा

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार में दाखिल-खारिज प्रक्रिया होगी समयबद्ध, डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों को दिया बड़ा निर्देश

Share बिहार में जमीन की रजिस्ट्री के बाद दाखिल-खारिज प्रक्रिया में होने वाली देरी और परेशानियों को खत्म करने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। डिप्टी सीएम…

Continue reading
अपराधियों को सम्राट चौधरी की कड़ी चेतावनी — “या तो सुधर जाएं, या बिहार छोड़ दें”

Share पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को सरदार पटेल भवन में आयोजित उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस विभाग को बड़े निर्देश जारी किए।…

Continue reading