‘बकरीद पर सार्वजनिक स्थल पर बकरे की ना दें कुर्बानी’- गिरिराज सिंह की अपील

बेगूसरायः टेक्सटाइल मंत्री बनने के बाद पहली बार बेगूसराय पहुंचे सांसद गिरिराज सिंह ने बकरीद और नीट परीक्षा के मुद्दों पर अहम बयान दिए हैं. उन्होंने बेगूसराय सहित देशभर के प्रशासन से अपील की कि सार्वजनिक स्थलों पर बकरे की कुर्बानी न दी जाए, जिससे आपसी सौहार्द बना रहे. साथ ही, नीट परीक्षा के मुद्दे पर उन्होंने शिक्षा मंत्री धर्मेंंद्र प्रधान के कार्यों की सराहना की और उनका समर्थन किया।

नीट परीक्षा पर शिक्षा मंत्री का समर्थन : गिरिराज सिंह ने कहा कि देश के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने अभिभावकों के प्रतिनिधियों, बच्चों और उनके प्रतिनिधियों से बात की है. उन्होंने कहा कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले जो 1560 बच्चे हैं उनके उपर उन्होंने निर्णय लिया है. गिरिराज सिंह ने कहा कि मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस मुद्दे पर बड़े ही गंभीरता से कम कर रहे हैं. बता दें कि नीट परीक्षा में गड़बड़ी की आशंका जतायी जा रही है. इसको लेकर देशभर में नीट की परीक्षा देने वाले छात्र आंदोलनरत हैं।

रोजगार देने वाला विभाग है कपड़ा मंत्रालय : गिरिराज सिंह ने टेक्सटाइल विभाग को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में बताया कि कृषि के बाद टेक्सटाइल ही सबसे बड़ा रोजगार देने वाला विभाग है. जिसमे हैंडलूम टेक्सटाइल, होजरी सहित किसान का कॉटन भी शामिल है. यह देश का बहुत बड़ा रोजगार देने वाला सेक्टर है. इतना ही नहीं यह देश का सबसे बड़ा एक्सपोर्ट करने वाला सेक्टर भी है. इससे अभी 4.5 करोड़ वर्क फोर्स जुड़े हुए हैं. वित्तीय वर्ष 2024-25 में इसमें 50 लाख वर्क फोर्स जोड़ना का लक्ष्य है।

मुजफ्फरपुर को टेक्सटाइल हब बनाने की योजना : गिरीराज सिंह ने बताया कि शनिवार 15 जून को बिहार में मंत्री सहित विभाग के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. एक रोड मैप बनाया गया है कि बिहार में इसको कैसे विकसित किया जाय. गिरिराज सिंह ने आगे बताया कि मुजफ्फरपुर को टेक्सटाइल हब बनाने की योजना है. बेगूसराय में भी इसको विकसित करने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की गई है. रेडीमेड गारमेंट और दूसरी चीजों को विकसित करने पर रोजगार के बड़े अवसर पैदा होंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Related Posts

बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब राज्य गीत और राष्ट्रगान अनिवार्य, शिक्षा विभाग की नई एडवाइजरी जारी

Share बिहार के सरकारी स्कूलों और मदरसों में अब राज्य गीत ‘बिहार गीत’ और राष्ट्रगान का गायन अनिवार्य कर दिया गया है। शिक्षा विभाग ने एक नई एडवाइजरी जारी करते…

Read more

Continue reading
पटना एयरपोर्ट से दो युवक गिरफ्तार, CBI अधिकारी बनकर घूम रहे थे; फर्जी आईडी और बाइक से मिला CBI स्टीकर

Share पटना पुलिस ने एयरपोर्ट परिसर में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार किया है, जो खुद को CBI अधिकारी बताकर फर्जी पहचान पत्र के सहारे घूम रहे…

Read more

Continue reading