मुजफ्फरपुर, 3 नवम्बर 2025: मुजफ्फरपुर में विधानसभा चुनाव के पहले चरण (6 नवम्बर) से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और विपक्ष पर तीखा हमला बोलते हुए बिहार की जनता को चेतावनी दी।
मुख्यमंत्री योगी ने सभा में 1992 से 2005 के बीच बिहार में रहे कथित ‘जंगलराज’ का जिक्र करते हुए आरोप लगाया कि उस दौर में हत्या, लूट-खसोट, अपहरण और डकैती सामान्य बात हो गई थी और पटना हाईकोर्ट ने भी उस समय सरकार के कामकाज पर तल्ख टिप्पणी की थी। उन्होंने कहा कि न तो सड़कें थीं और न ही व्यवस्थित हवाई सुविधा — सिर्फ अपराध और भय का माहौल था।
योगी ने कहा कि आज नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार के दौरान बिहार प्रगति की राह पर है और रोजगार के अवसर बढ़े हैं। उन्होंने वर्तमान विपक्षी नेताओं की तुलना महात्मा गांधी के प्रसिद्ध तीन बंदरों से जोड़ने की परंपरा से करते हुए की — लेकिन उनका कहना था कि आज के तीन बंदर “अप्पू, पप्पू और टप्पू” हैं जो लोगों को भ्रमित कर बिहार में फिर से ‘जंगलराज’ लाने की कोशिश कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि ये नेता जात-पात के आधार पर लोगों को बाँटकर माफिया-राज लाना चाहते हैं और इसलिए मतदाताओं से आग्रह किया कि वे बंटें नहीं — “बंटेंगे तो कटेंगे, याद रखिएगा।” उनका दावा था कि एनडीए आगे भी विकास और रोज़गार के अवसर बढ़ाने के लिए काम करेगा।
योगी आदित्यनाथ की यह सभा मुजफ्फरपुर नगर विधानसभा की चुनावी हलचल के बीच हुई, जहाँ 6 नवम्बर को मतदान होना है। सभा में योगी के साथ स्थानीय भाजपा नेतृत्व और कार्यकर्ता मौजूद रहे।


