Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

मकर संक्रांति पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, बन जाएंगे सारे बिगड़े काम

ByRajkumar Raju

जनवरी 14, 2024 #Makar Sankranti, #Makarsankranti
Makar Sankranti jpg

देशभर में मकर संक्रांति का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता है। यह पर्व सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने की तिथि पर मनाया जाता है। इस वर्ष 15 जनवरी को मकर संक्रांति है। मकर संक्रांति तिथि पर स्नान-ध्यान, पूजा, जप-तप और दान-पुण्य करने का विधान है।

शास्त्रों में निहित है कि मकर संक्रांति तिथि पर गंगा स्नान कर पूजा, जप-तप और दान -पुण्य करने से साधक को अक्षय फल की प्राप्ति होती है। साथ ही जन्म-जन्मांतर में किए गए सारे पाप धूल जाते हैं। अगर आप भी सूर्य देव की कृपा के भागी बनना चाहते हैं, तो मकर संक्रांति तिथि पर विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें। साथ ही पूजा के पश्चात राशि अनुसार इन चीजों का दान करें।

राशि अनुसार दान

  • मेष राशि के जातक मकर संक्रांति पर गुड़ और मूंगफली का दान करें।
  • वृषभ राशि के जातक मकर संक्रांति पर सफेद तिल के लड्डू का दान करें।
  • मिथुन राशि के जातक मकर संक्रांति तिथि पर हरी सब्जियों का दान करें।
  • कर्क राशि के जातक मकर संक्रांति तिथि पर चावल और उड़द दाल का दान करें।
  • सिंह राशि के जातक मकर संक्रांति तिथि पर गुड़, मूंगफली और शहद का दान करें।
  • कन्या राशि के जातक मकर संक्रांति तिथि पर मौसमी फलों और सब्जियों का दान करें।
  • तुला राशि के जातक मकर संक्रांति तिथि पर दूध, दही, चूड़ा और सफेद तिल का दान करें।
  • वृश्चिक राशि के जातक मकर संक्रांति तिथि पर शहद, चिक्की और गुड़ का दान करें।
  • धनु राशि के जातक मकर संक्रांति तिथि पर हल्दी, केला और धन का दान करें।
  • मकर राशि के जातक मकर संक्रांति तिथि पर चावल और उड़द की दाल का दान करें।
  • कुंभ राशि के जातक मकर संक्रांति तिथि पर काले कंबल, तिल एवं गुड़ का दान करें।
  • मीन राशि के जातक मकर संक्रांति तिथि पर जरूरतमंदों को वस्त्र और धन का दान करें।