Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20240128 193725445

बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पाला बदलकर बीजेपी से साथ हाथ मिला लिया है. वहीं दूसरी तरफ उनके फैसले के बाद से राष्ट्रीय जनता दल में खलबली मच गई है. इस बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी ने भी सोशल मीडिया पर मोर्चा संभाल लिया है. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट कर ऐलान कर दिया है कि जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ-साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे. साथ ही रोहिणी नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साध रही हैं. उनके भाई तेज प्रताप यादव पोस्ट शेयर किया है।

सियासी हलचल के बीच आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव की बेटी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. उन्होंने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “कूड़ा गया फिर से कूड़ेदानी में कूड़ा – मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक.” वहीं उन्होंने अपने एक पोस्ट में नीतीश कुमार की विचारधारा पर भी तंज कसा है. उन्होंने एक और पोस्ट में लिखा- .DNA oops NDA’

अपने दूसरे पोस्ट में रोहिणी आचार्य ने लिखा, ‘जनता जनार्दन के बीच जाएंगे खुद के साथ – साथ बिहार का हौसला भी बढ़ाएंगे’. रोहिणी ने आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के 7 साल पुराने पोस्ट को भी रिपोस्ट किया है. इस पोस्ट में लिखा ‘नीतीश सांप है जैसे सांप केंचुल छोड़ता है वैसे ही नीतीश भी केंचुल छोड़ता है और हर 2 साल में सांप की तरह नया चमड़ा धारण कर लेता है।किसी को शक?’

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें