Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

चप्पल पहनकर ऑफिस पहुंचे CO को देख भड़क गए DM साहब, जमकर लगायी क्लास

ByLuv Kush

जनवरी 25, 2025
IMG 9978

इस दौरान कई अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय में उपस्थित नहीं मिले. खुद सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह सात मिनट की देरी से पहुंचे, सीओ ऑफिस चप्पल पहनकर पहुंचे. इसके बाद तो डीएम का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.

बांका डीएम ने सीओ को लगायी फटकार: डीएम अंशुल कुमार ने सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह को कड़ी फटकार लगाई. डीएम ने बायोमेट्रिक हाजिरी की जांच की और अनुपस्थित कर्मचारियों की सूची मांगी. साफ-सफाई की कमी पर भी डीएम ने नाराजगी जताई और कई निर्देश दिए.

सीओ को चप्पल में देख भड़के डीएम: डीएम अंशुल कुमार का गुस्सा उस समय फूट पड़ा, जब धोरैया प्रखंड के अंचल कार्यालय में सीओ श्रीनिवास कुमार सिंह समय पर नहीं मिले. निरीक्षण के सात मिनट बाद सीओ चप्पल पहने कार्यालय पहुंचे. यह देखकर डीएम ने उन्हें फटकार लगाई और उनके आचरण में सुधार लाने को कहा. डीएम ने उपस्थिति पंजी की जांच की और बायोमेट्रिक उपस्थिति में जिनकी एंट्री नहीं थी, उनकी सूची तैयार करने का आदेश दिया.

कार्यालय की साफ-सफाई को लेकर भी निर्देश:अंचल कार्यालय के शौचालय और परिसर की साफ-सफाई की स्थिति भी खराब थी. इस पर डीएम ने बीडीओ राजेश कुमार को व्यवस्था में सुधार और साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश दिया. डीएम ने प्रखंड कार्यालय के जर्जर भवन को हटाने और सूखी लकड़ियों की नीलामी करने के भी आदेश दिए.

जीविका में भी नहीं मिला कोई कर्मचारी: जीविका कार्यालय के निरीक्षण के दौरान वहां कोई भी कर्मचारी मौजूद नहीं था. इसपर डीएम ने डीपीएम को किराए के मकान में चल रहे कार्यालय को प्रखंड में स्थानांतरित करने की चेतावनी दी. आपूर्ति कार्यालय में डीएम ने एमओ से आधार सीडिंग की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

हेल्थ सेंटर का भी लिया जायजा: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में साफ-सफाई की कमी और प्रसव की कम संख्या पर डीएम ने चिंता जताई. उन्होंने प्रसव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए. एम्बुलेंस की स्थिति का जायजा लेने के बाद डीएम ने प्रसव कक्ष के मरम्मत कार्य को जल्द पूरा करने का निर्देश स्वास्थ्य प्रबंधक अवधकिशोर श्यामला को दिया.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *