भागलपुर : डीएम ने मॉक पॉल ट्रेनिंग का किया निरीक्षण, मतदान प्रक्रिया की हर बारीकी का लिया जायजा

भागलपुर | 09 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराने की तैयारी भागलपुर में जोर पकड़ चुकी है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने गुरुवार को इंटर स्तरीय प्लस टू विद्यालय, जिला स्कूल भागलपुर में चल रहे मॉक पॉल प्रशिक्षण का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने मतदान प्रक्रिया के हर पहलू का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने पीठासीन पदाधिकारी (P0) और प्रथम मतदान पदाधिकारी (P1) को दिए जा रहे प्रशिक्षण की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि हर मतदान केंद्र पर EVM में 100-100 मॉक पॉल कराए जाएं और VVPAT से निकलने वाली पर्चियों का मिलान अनिवार्य रूप से किया जाए।

डीएम ने गेट के बाहर मोबाइल फोन जमा करने की व्यवस्था, मतदान प्रक्रिया की अनुशासनिकता, और बीवी पैट मशीन से पर्ची गिरने की पूरी प्रणाली को खुद देखा। उन्होंने प्रशिक्षण में मौजूद अधिकारियों से कहा कि हर कर्मी को EVM और VVPAT की कार्यप्रणाली की पूरी जानकारी होनी चाहिए, ताकि मतदान के दिन किसी तरह की तकनीकी या प्रक्रियागत त्रुटि न हो।

निरीक्षण के दौरान डीएम ने कहा — “भारत निर्वाचन आयोग का निर्देश है कि मतदाता को पारदर्शिता और विश्वास का पूरा अनुभव मिले। इसलिए प्रशिक्षण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”

इस मौके पर निर्वाचन शाखा के कई वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि जिले के सभी पीठासीन और मतदान पदाधिकारियों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षण दिया जा रहा है, ताकि मतदान के दिन एक भी वोटर को असुविधा न हो और चुनाव पूरी पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो सके।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    महाबोधि मंदिर प्रबंधन में पूर्ण बौद्ध नियंत्रण की मांग तेज, 8 दिसंबर को बोधगया से पटना कूच करेंगे हजारों अनुयायी

    Continue reading
    जमुई का नागी-नकटी अभयारण्य प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा ठिकाना, मंगोलिया से B08 कॉलर वाला राजहंस फिर लौटा

    Continue reading