डीएम ने गोपालपुर विधानसभा के डिस्पैच सेंटर का किया निरीक्षण

भागलपुर, 10 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने की दिशा में भागलपुर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार ने शुक्रवार को 153-गोपालपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर, इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय नवगछिया का गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उनके साथ उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह एवं अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ऋतुराज प्रताप सिंह भी मौजूद थे।
अधिकारियों ने डिस्पैच सेंटर में वाहन पार्किंग स्थल, डिस्पैच काउंटर तथा ईवीएम और वीवीपैट के रखरखाव हेतु निर्धारित कक्षों का अवलोकन किया।

जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिया कि ईवीएम और वीवीपैट मशीनों की सुरक्षा और भंडारण में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि निर्वाचन की सभी तैयारियां समयबद्ध ढंग से पूरी की जाएं ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    इंडिगो संकट पर सरकार की सख़्ती: एयरलाइंस के किराए पर फेयर कैप लागू, यात्रियों को बड़ी राहत

    Continue reading
    बिहार के नवनिर्वाचित विधायकों को मिले आधुनिक सरकारी आवास, 44 एकड़ में बना परिसर

    Continue reading