भागलपुर, 29 अगस्त 2025।पीरपैंती ताप विद्युत घर परियोजना की जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया का जायजा लेने के लिए शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्थल का दौरा किया। इस दौरान अधिकारियों ने संबंधित भूस्वामियों से बातचीत की और समस्याओं को सुना।
जानकारी के अनुसार, परियोजना के लिए लगभग 922 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। इसमें से अब तक 80% से अधिक रैयतों को भुगतान किया जा चुका है। शेष रैयतों का भुगतान आने वाले सप्ताह में कर दिया जाएगा।
जिलाधिकारी ने भूस्वामियों से अपील की कि वे अनावश्यक रूप से कहीं न जाएं। उनके आवेदन सीधे अंचल कार्यालय में लिए जा रहे हैं, जहां भू-अर्जन अधिकारी द्वारा कैंप लगाया गया है। यदि किसी रैयत को कोई समस्या या शिकायत है तो वे सीधे जिलाधिकारी से भी मिल सकते हैं।
अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह जमीन अब अधियाची विभाग के कब्जे में है।
निरीक्षण के मौके पर अपर समाहर्ता दिनेश राम, अपर समाहर्ता विधि-व्यवस्था महेश्वर प्रसाद सिंह, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव, डीसीएलआर कहलगांव, अंचलाधिकारी कहलगांव समेत कई अधिकारी उपस्थित रहे।


