IMG 9704
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर पटना के गांधी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह और SSP अवकाश कुमार ने गुरुवार को गांधी मैदान का निरीक्षण किया।

NDimgcf407f470eed4180b9ded60243f16f8417

गणतंत्र दिवस को लेकर पटना प्रशासन अलर्ट

इस मौके पर डीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस में दर्शकों के लिए विशेष व्यवस्था की जा रही है। इस वर्ष 15 विभागों की झांकी का प्रदर्शन होना है। सुरक्षा-व्यवस्था के लिए सीसीटीवी से मॉनिटरिंग की जा रही है। गांधी मैदान के चारों तरफ पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गई है। गणतंत्र दिवस के दिन गांधी मैदान की ओर गाड़ियों का परिचालन बंद रहेगा।

NDimge960369fc7e64769a1b14c7114ace9ab18

जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद कुछ निजी स्कूलों के खुले होने के सवाल पर डीएम ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे स्कूलों की जांच कराएंगे।