IMG 20250628 WA0004 1
WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

भागलपुर, 28 जून 2025: विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला 2025 की तैयारी को लेकर भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने समीक्षा भवन में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। दोनों अधिकारियों ने सभी कार्यों को 30 जून तक पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए।

डीएम ने विभागवार दिए निर्देश:

  • विद्युत विभाग को मेला क्षेत्र एवं कांवरिया पथ की बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और सभी तारों की मरम्मत का निर्देश दिया गया।
  • पीएचईडी विभाग को मेला क्षेत्र में लगे चापाकलों की मरम्मत एवं पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
  • नगर निगम को सफाई व्यवस्था, साज-सज्जा तथा सड़क पेंटिंग आदि कार्य शीघ्र पूरा करने को कहा गया।
  • जनसंपर्क विभाग को मेला क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के प्रचार हेतु होर्डिंग्स लगाने का निर्देश दिया गया, जिन पर “बाबा की नगरी में आपका स्वागत है” अंकित किया जाएगा।
  • सामान्य शाखा को सांस्कृतिक कलाकारों की सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
  • पथ निर्माण विभाग को कांवरिया पथ पर वॉटर टैंकर की तैनाती सूची तैयार करने को कहा गया।

मैदान स्तर पर निगरानी के निर्देश:
डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी (सदर) और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (नगर) को निर्देश दिया कि वे सुलतानगंज का स्थलीय भ्रमण कर 30 जून तक सभी तैयारियों की निगरानी करें और व्यवस्था को समयबद्ध रूप से पूर्ण करवाएं।

राज्य की छवि से जुड़ा मेला:
जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले वर्ष मेला की व्यवस्था की देश-विदेश में सराहना हुई थी और इससे राज्य की छवि को विश्व स्तर पर मजबूती मिली। इस बार पूर्व से बेहतर प्रबंधन कर इस छवि को और सुदृढ़ किया जाना है।

पुलिस अधीक्षक ने दी अहम हिदायत:
एसएसपी श्री हृदय कांत ने कहा कि मेला के प्रारंभ से अंत तक व्यवस्था की गुणवत्ता बनी रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि श्रावणी मेला राज्य की सांस्कृतिक पहचान है और इसे सफल बनाने की जिम्मेदारी सभी विभागों की है।