पटना, 4 अक्टूबर 2025:बिहार सरकार ने अपने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को दीपावली और छठ पर्व से पहले बड़ी आर्थिक राहत दी है। राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने महंगाई भत्ता (DA) की दर 55% से बढ़ाकर 58% कर दी है। यह नई दर 1 जुलाई 2025 से प्रभावी होगी।
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले 1 जनवरी 2025 से 55% महंगाई भत्ता दिया जा रहा था, लेकिन केंद्र सरकार द्वारा 1 जुलाई 2025 से 58% की नई दर स्वीकृत किए जाने के बाद बिहार सरकार ने भी इसे अपनाया। उन्होंने कहा कि यह कदम राज्य कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की जीवनयापन की महंगाई से रक्षा और उनकी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
सम्राट चौधरी ने बताया कि इस बढ़ोतरी से वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 917.78 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार राज्य सरकार पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार हमेशा कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और उन्हें समय पर राहत देने के लिए प्रतिबद्ध है।