
भागलपुर | 24 जून 2025 : भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड मैदान में मंगलवार को आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर के दौरान एक भावुक क्षण तब देखने को मिला, जब दिव्यांग मंजूषा झा को सरकार की योजना के तहत ट्राई साइकिल प्रदान की गई। जैसे ही उन्हें ट्राई साइकिल मिली, उनकी आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े।
भावुक स्वर में उन्होंने कहा, “अब मुझे घर से बाहर निकलने में कोई परेशानी नहीं होगी। यह ट्राई साइकिल मेरे लिए आज़ादी की तरह है। प्रधानमंत्री मोदी जी को तहेदिल से धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने हम जैसे लोगों के लिए इतना बड़ा काम किया।”
एडीआईपी और वयोश्री योजना के तहत वितरित हुए उपकरण
यह शिविर एडीआईपी (ADIP) योजना और राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अंतर्गत आयोजित किया गया था, जिसमें दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहे।
परिजनों ने भी जताई संतोष की भावना
मंजूषा की भाभी नेहा कुमारी ने भी सरकार की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा, “हमने कभी नहीं सोचा था कि मंजू को चलने-फिरने की ऐसी आज़ादी मिलेगी। यह केवल उपकरण नहीं, बल्कि उनके लिए आत्मनिर्भरता का साधन है।”
समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे मदद: आयोजक
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को सहायता और सम्मान प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि सरकार की यह पहल समावेशी विकास की दिशा में एक सशक्त कदम है।