भागलपुर में जिलाधिकारी ने ईवीएम कमीशनिंग का लिया जायजा, चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में

भागलपुर।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर भागलपुर जिले में प्रशासनिक तैयारियां तेजी पर हैं। शनिवार को जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने राजकीय पॉलिटेक्निक, बरारी स्थित डिस्पैच सेंटर पर चल रही ईवीएम (EVM) कमीशनिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चुनावी तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली और अधिकारियों को समयबद्ध ढंग से सभी प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

दो विधानसभा क्षेत्रों में जारी है प्रक्रिया

जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में सात राउंड और भागलपुर विधानसभा क्षेत्र में पाँच राउंड की ईवीएम कमीशनिंग की गई।
हर राउंड में 20-20 टेबल स्थापित किए गए हैं, जहां तकनीकी कर्मियों और सेक्टर अधिकारियों की देखरेख में ईवीएम की जांच और सत्यापन का कार्य चल रहा है।

क्या है ईवीएम कमीशनिंग प्रक्रिया?

जिलाधिकारी ने बताया कि ईवीएम कमीशनिंग का उद्देश्य बैलेट यूनिट के सभी 15 बटनों के सामने प्रत्याशी का क्रमांक, पार्टी का नाम और चुनाव-चिह्न को सही तरीके से अंकित करना है।
16वां बटन “नोटा (NOTA)” के लिए आरक्षित रहता है, ताकि मतदाता यदि चाहें तो किसी भी प्रत्याशी को वोट न देने का विकल्प चुन सकें।

अवलोकन में रहे कई अधिकारी

इस मौके पर सहायक समाहर्ता जतिन कुमार और ईवीएम कमीशनिंग नोडल पदाधिकारी सह जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय कुमार भी मौजूद थे।
नोडल पदाधिकारी ने बताया कि भागलपुर एवं नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के निर्वाचन प्रेक्षकगण ने भी मौके पर पहुँचकर ईवीएम कमीशनिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी निर्वाचन कर्मी और तकनीकी दल मुस्तैदी से काम कर रहे हैं और जिले में शांतिपूर्ण मतदान के लिए हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली गई है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    बिहार में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई तेज, अश्विनी चौबे ने सरकार को दी नसीहत—“पहले रैन बसेरा बनाइए, फिर गरीबों को हटाइए, अन्याय बर्दाश्त नहीं”

    Continue reading