जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता का आयोजन, पीरपैंती, नाथनगर, कहलगांव, सबौर और जगदीशपुर की टीम विजयी

भागलपुर, 20 अगस्त 2025: जिला स्तरीय मशाल प्रतियोगिता 2024-25 के तहत आज अंडर-14 फुटबॉल मुकाबले खेले गए। पहले मैच में पीरपैंती ने गोराडीह को 5-0 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। दूसरा मैच नवगछिया और नाथनगर के बीच खेला गया, जिसमें नाथनगर ने 2-0 से विजय हासिल की।

कहलगांव और शाहकुंड के बीच तीसरे मैच में कहलगांव की टीम ने 7-0 से बड़ी जीत दर्ज की। चौथे मैच में सबौर ने बिहपुर को 2-0 से पराजित किया। वहीं पांचवें और निर्णायक मुकाबले में जगदीशपुर ने गोपालपुर को ट्राई ब्रेकर में 3-0 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

प्रतियोगिता का दूसरा चरण 21 अगस्त को सुबह 9 बजे से खेला जाएगा। मैच संचालन में निर्णायक एवं तकनीकी पदाधिकारी के रूप में मनोज मंडल, फारूक आजम, कृष्ण कुमार, फैसल खान, उपेंद्र मंडल, अभय कुमार, इजान मजीद, असर आलम अच्छू, संजीव कुमार राय, अमरजीत कुमार, अनूप घोष, आकाश कुमार और नवीन भूषण शर्मा शामिल रहे।


 

  • Related Posts