
राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित हुई महत्वपूर्ण बैठक, नए वोटरों के पंजीकरण पर विशेष जोर
भागलपुर, 21 जून 2025:आगामी चुनावी तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय एवं मान्यता प्राप्त सभी राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची के अद्यतन, नए वोटरों के नामांकन और बीएलए (Booth Level Agent) की भूमिका को लेकर विचार-विमर्श करना था।
प्रत्येक बूथ पर BLA की अनिवार्यता पर बल
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों को निर्देश दिया कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र पर अपना बीएलए (Booth Level Agent) अवश्य नियुक्त करें।
उन्होंने कहा कि बीएलए के माध्यम से यह सत्यापित करना संभव होगा कि मतदाता सूची में किनका नाम हट गया है, और किनका नाम अभी तक जोड़ा नहीं जा सका है। इससे मतदाता सूची की त्रुटियों को समय रहते सुधारा जा सकेगा।
नए मतदाताओं के पंजीकरण में सहयोग का आह्वान
बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों से अपील की गई कि वे 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु सक्रिय भूमिका निभाएं।
इसके लिए निर्वाचन कार्यालय की ओर से QR कोड आधारित लिंक भी सभी प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया, जिसके माध्यम से फॉर्म भरा जा सकता है।
फर्जी आवेदन से बचने की चेतावनी
डॉ. चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा कि:
- एक ही आईडी से अनेक आवेदन नहीं भरे जाएं।
- फर्जी नामांकन या नाम हटाने के प्रयास पर कड़ी कार्रवाई होगी।
- सभी राजनीतिक दल अपने बीएलए से सत्यापित दस्तावेजों के साथ नाम जोड़े और हटाएं।