प्यार में निराशा, युवती चढ़ी हाईटेंशन टावर पर – रेस्क्यू ऑपरेशन से बची जान

जमशेदपुर (झारखंड)। सोनारी थाना क्षेत्र के मरीन ड्राइव पर मंगलवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवती हाईटेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गई। लगभग 60 फीट की ऊंचाई पर पहुंचकर वह लगातार नीचे उतरने से इंकार करती रही। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए और मरीन ड्राइव घंटों जाम जैसा माहौल झेलता रहा।

पुलिस और प्रशासन की मशक्कत

सूचना मिलते ही सोनारी थाना प्रभारी सरयू आनंद दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। पुलिस ने माइक और फोन के जरिए युवती को समझाने की कोशिश की। उसे भरोसा दिलाया गया कि उसकी परेशानी का समाधान किया जाएगा।

प्रेम प्रसंग का मामला बताई जा रही वजह

हालांकि आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन स्थानीय लोगों और पुलिस को आशंका है कि युवती का यह कदम प्रेम-प्रसंग से जुड़ी निराशा के कारण उठाया गया।

युवकों की बहादुरी और रेस्क्यू टीम की मदद

इस बीच, दो स्थानीय युवक अपनी जान जोखिम में डालकर टावर पर चढ़े और युवती से बात करने लगे। टाटा स्टील की रेस्क्यू टीम भी पहुंच गई। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवती को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

भीड़ का तमाशा

जैसे ही युवती नीचे आई, वह बेहोश होकर गिर पड़ी। प्रशासन लगातार अपील करता रहा कि लोग अफवाह या भीड़ न लगाएँ, लेकिन वहां मौजूद कई लोग मोबाइल कैमरे से वीडियो बनाते और सोशल मीडिया पर साझा करते रहे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Sumit ZaaDav

Hi, myself Sumit ZaaDav from vob. I love updating Web news, creating news reels and video. I have four years experience of digital media.

Related Posts

रांची में धोनी की फार्महाउस पार्टी में जुटे क्रिकेट स्टार, वायरल हुआ ‘माही-विराट’ मोमेंट

Share रांची की गुरुवार शाम क्रिकेट प्रशंसकों के लिए बेहद खास रही। IND vs SA वनडे सीरीज शुरू होने से दो दिन पहले टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी…

दिवाली और छठ पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने चलाई 15 जोड़ी स्पेशल ट्रेनें

Share रांची: दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के दौरान हर साल रेल यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होता है। कई बार हालात ऐसे हो जाते हैं कि…