दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी को बताया समाज के लिए सबसे बड़ा अभिशाप

बिहार की सियासत में वार-पलटवार का दौर जारी है। एक तरफ जहां विपक्ष अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ सत्ताधारी दल भी विपक्ष को मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। किशनगंज पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल ने तेजस्वी यादव को समाज के लिए अभिशाप बता दिया है।

मंत्री दिलीप जायसवाल ने किशनगंज में कहा कि एक भ्रष्टाचारी हमेशा दूसरों के भ्रष्टाचार को लेकर चिंतित रहता है, ऐसे में तेजस्वी यादव का दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए चिंता जताना जायज है। ये भ्रष्टाचारी हमेशा एक-दूसरे के लिए चिंतित रहते हैं।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने तेजस्वी यादव की शिक्षा पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनके माता-पिता ने उन्हें अच्छी शिक्षा देने के लिए चारा घोटाला से अर्जित धन का इस्तेमाल किया लेकिन इसके बावजूद तेजस्वी यादव 9वीं कक्षा भी पास नहीं कर सके, इससे बड़ा अभिशाप समाज के लिए कुछ नहीं हो सकता है। ऐसा व्य़क्ति जो शिक्षा में सफल नहीं हो सका वह विकास की बातें कैसे कर सकता है।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Related Posts

    वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने दी नीतीश कुमार को बधाई, 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री बनने पर रचा इतिहास

    Share पटना। बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को 10वीं बार शपथ लेने पर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, लंदन ने औपचारिक पत्र जारी कर हार्दिक बधाई दी है। संस्था ने…

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…