मालदा, 01 दिसम्बर 2025 पूर्व रेलवे के मालदा मंडल ने यात्रियों को डिजिटल टिकटिंग की ओर प्रोत्साहित करने के लिए अपने जागरूकता अभियानों की गति तेज कर दी है। मंडल के वरिष्ठ मंडल रेल प्रबंधक (DRM) श्री मनीष कुमार गुप्ता के निर्देशन में प्रतिदिन प्रमुख स्टेशनों—भागलपुर, न्यू फरक्का सहित कई महत्वपूर्ण स्थानों पर विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
जमालपुर स्टेशन पर विशेष प्रचार-प्रसार कार्यक्रम
आज वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (Sr. DCM) श्री कार्तिक सिंह के नेतृत्व में जमालपुर स्टेशन पर एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य यात्रियों को UTS ऑन मोबाइल ऐप का उपयोग करने के लिए प्रेरित करना था, ताकि वे पेपरलेस, कैशलेस और सुविधाजनक डिजिटल टिकटिंग की ओर बढ़ें।
अभियान के दौरान वाणिज्य निरीक्षकों और चेकिंग स्टाफ ने यात्रियों से सीधे संवाद कर ऐप को डाउनलोड करने, रजिस्ट्रेशन करने तथा अनारक्षित टिकट बुक करने की पूरी प्रक्रिया को प्रदर्शित किया।
स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को मोबाइल टिकटिंग के फायदे, प्रक्रिया और उपयोग में आने वाली प्रमुख सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का परिणाम भी उत्साहजनक रहा—70 से अधिक यात्रियों के मोबाइल फोन में UTS ऐप इंस्टॉल कर उन्हें ऐप आधारित टिकटिंग से जोड़ा गया।
UTS ऑन मोबाइल ऐप के प्रमुख लाभ
- R-Wallet रिचार्ज पर 3% बोनस
- टिकट काउंटरों पर लंबी कतारों से छुटकारा
- पूरी तरह पेपरलेस और कैशलेस टिकटिंग प्रणाली
- यात्रा टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीज़न टिकट—सभी की बुकिंग की सुविधा
- मोबाइल पर तुरंत टिकट उपलब्ध, टिकट गुम होने का खतरा नही
डिजिटल इंडिया मिशन के अनुरूप पहल
मालदा डिवीजन का यह प्रयास रेलवे प्रणाली में डिजिटलाइजेशन को मजबूत करने के साथ-साथ यात्रियों को आधुनिक व सुविधाजनक सेवाओं से जोड़ने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मंडल निरंतर ऐसे कार्यक्रम चला रहा है ताकि अधिक से अधिक यात्री तकनीक आधारित टिकटिंग समाधानों को अपनाएँ और रेलवे सेवाओं में सुधार का लाभ उठा सकें।


