मुंबई: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र इन दिनों मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी सेहत की लगातार निगरानी की जा रही है। कुछ दिन पहले उन्हें अचानक सांस लेने में तकलीफ हुई थी, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
परिवार और बॉलीवुड सितारे पहुंचे हाल जानने
धर्मेंद्र की तबीयत बिगड़ने की खबर के बाद अस्पताल में मुलाकात करने वालों का तांता लग गया।
उनसे मिलने पहुंचे—
- हेमा मालिनी
- ईशा देओल
- सनी देओल
- बॉबी देओल
- सलमान खान
- शाहरुख खान
- अमीषा पटेल
- गोविंदा
परिवार की ओर से कहा गया है कि उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और सभी अफवाहों से दूर रहने की अपील की गई है।
हेमा मालिनी और ईशा देओल ने दिया हेल्थ अपडेट
हेमा मालिनी और ईशा देओल ने बताया कि डॉक्टर लगातार धर्मेंद्र की सेहत पर नज़र रखे हुए हैं और इस समय सबसे जरूरी है उन्हें आराम और स्थिर वातावरण देना।
परिवार को उम्मीद है कि धर्मेंद्र जल्द ही बेहतर होकर घर लौटेंगे।
ही-मैन धर्मेंद्र का सफर — संघर्ष से स्टारडम तक
धर्मेंद्र बॉलीवुड के उन दिग्गज कलाकारों में से हैं जिन्होंने अपनी एक्टिंग और व्यक्तित्व से करोड़ों दिलों पर राज किया है।
उनका जन्म 8 दिसंबर 1935 को पंजाब में हुआ। असली नाम था धरम सिंह देओल।
- पिता स्कूल में हेडमास्टर थे
- बचपन में सुरैया की फिल्म ‘दिल्लगी’ देखने के बाद फिल्मों में आने का सपना देखा
- 40 दिनों तक रोज़ मीलों पैदल चलकर ‘दिल्लगी’ देखने पहुंचे
- फिल्मफेयर की ‘नई प्रतिभा खोज’ में बिना किसी औपचारिक ट्रेनिंग के चुने गए
इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और हिंदी सिनेमा में ‘ही-मैन’ की पहचान बनाई।
फैंस कर रहे दुआएँ, परिवार की निगाहें सुधार पर
धर्मेंद्र के फैन्स सोशल मीडिया पर लगातार उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं।
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, फिलहाल उनकी स्थिति स्थिर है और डॉक्टरों की टीम हर पल उनकी सेहत पर नजर रख रही है।
देओल परिवार को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में धर्मेंद्र की सेहत में और सुधार देखने को मिलेगा।


