पटना। बिहार में नई सरकार के गठन के बाद प्रशासनिक और राजनीतिक गतिविधियाँ तेज़ हो गई हैं। इसी क्रम में सोमवार को बिहार के पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी से शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच मुलाकात गृह मंत्रालय से जुड़े विभिन्न मुद्दों, कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सकारात्मक माहौल में हुई।
सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान डीजीपी विनय कुमार ने सम्राट चौधरी को गृह विभाग का कार्यभार औपचारिक रूप से संभालने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि नई सरकार के कार्यकाल में राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में विभाग निरंतर कार्य करेगा।
जानकारी के मुताबिक, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी मंगलवार को आधिकारिक रूप से गृह विभाग का पदभार ग्रहण करेंगे। माना जा रहा है कि पदभार संभालने के तुरंत बाद वह अधिकारियों के साथ पहली समीक्षा बैठक करेंगे, जिसमें कानून व्यवस्था, पुलिसिंग व्यवस्था को आधुनिक बनाने, और अपराध व माफिया गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर विस्तृत चर्चा हो सकती है।
सरकार के गठन के बाद सुरक्षा और प्रशासनिक मामलों को लेकर यह मुलाकात काफी अहम मानी जा रही है। राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में इसे सरकार के शुरुआती चरण में कानून-व्यवस्था को प्राथमिकता दिए जाने का संकेत माना जा रहा है।
फिलहाल सभी की निगाहें मंगलवार पर टिकी हैं, जब गृह विभाग की कमान संभालते ही सम्राट चौधरी क्या दिशा निर्देश जारी करते हैं और राज्य की सुरक्षा नीति में किस तरह के सुधार सामने आते हैं।


