Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
GridArt 20231127 154221891 scaled

जम्मू कश्मीर में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच जम्मू कश्मीर के डीजीपी आरआर स्वैन ने मुठभेड़ को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि आतंकवादी के खिलाफ जारी ये जंग पूरी तरह से खतम नहीं हुई है। आगे उन्होंने कहा कि जंग तभी खतम होगी जब एक पक्ष ये मान ले कि जंग करने का कोई फायदा नहीं है। ये खून खराबे के अलावा इसका नतीजा और कहीं नहीं पहुंचेगा। तब तक के लिए हमारी तरफ से जो जंग है वो जारी रहेगी।

आवाम का नुकसान कम हो

डीजीपी आरआर स्वैन ने आगे कहा कि ये बात सही है कि जंग में नुकसान होता है, खूनखराबा बहुत होता है,लेकिन अगर इस नुकसान को बर्दाश्त करते हुए आगे बढ़ना है तो भी हम इससे पीछे नहीं हट सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम इतना जरूर कर सकते हैं कि इस जंग में आवाम के नुकसान को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि आवाम के नुकसान को कम से कम करते हुए फोर्स इस नुकसान को कम करने की कोशिश करेगी। अगर नुकसान को उठाकर हमे आगे बढ़ने की चुनौती है तो हम इससे पीछे नहीं हटेंगे।

गुरु नानक जी के पैगाम को दोहराएं

उन्होंने गुरु नानक जयंती को लेकर कहा कि आज के दिन जब गुरु नानक देव जी ने इंसानियत के लिए एक बहुत ही अच्छा पैगाम रखा। उसी पैगाम को आगे रखते हुए, मेरी नजर में उनका जो सबसे बड़ा पैगाम है वो ये है कि जब सेवा की बात आती है तो उसमें ना उच है ना नीच है, ना अमीरी है ना गरीबी है, ना जात है ना पात है। इसी तरह से कानूनी रुप से पुलिस को अपना काम करना चाहिए। उसके रिडेडिकेशन के तौर पर आज मुझे लगता है कि हम अपने आप को दोबारा रिडेडिकेट करें। अपने वायदे को दोबारा दोहराएं। अपने आप के लिए, अपने जवानों के लिए ताकि इस आदर्श से प्रेरित होकर हम जनता की सेवा करें। आज के इस पवित्र दिवस पर यह मौका है कि हम दोबारा अपने मन में लाएं और अपने आप को पब्लिक के लिए कमिट करें।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें