
नई दिल्ली, 21 जून 2025: नागरिक विमानन महानिदेशालय (DGCA) ने अहमदाबाद में हालिया विमान हादसे के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए एयर इंडिया के तीन वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से ड्यूटी से हटाने का निर्देश दिया है। एयर इंडिया ने आदेश का पालन करते हुए सभी तीन अधिकारियों को ड्यूटी से हटा दिया है।
जिन अधिकारियों को हटाया गया है, वे हैं:
- डिवीजनल वाइस प्रेसिडेंट चूरह सिंह
- ऑपरेशंस डायरेक्टोरेट की क्रू शेड्यूलिंग यूनिट में तैनात पिंकी
- क्रू शेड्यूलिंग-प्लानिंग में कार्यरत पायल अरोड़ा
DGCA की प्रारंभिक जांच में नियमों की गंभीर अनदेखी और बार-बार की जा रही प्रक्रियागत चूक सामने आई है। नियामक निकाय ने कहा है कि यह चूक विमान संचालन की सुरक्षा के लिहाज से अत्यंत गंभीर है। DGCA ने एयर इंडिया को 10 दिनों के भीतर अनुशासनात्मक कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया है।
गुवाहाटी से चेन्नई जा रही इंडिगो फ्लाइट की बेंगलुरु में आपात लैंडिंग
बेंगलुरु
इंडिगो की गुवाहाटी से चेन्नई जा रही एक उड़ान को कम ईंधन के कारण 19 जून को बेंगलुरु में आपात लैंडिंग करानी पड़ी। इंडिगो के प्रवक्ता के अनुसार, उड़ान के पायलट ने निर्धारित प्रक्रिया के तहत ‘मेडे’ (Mayday) कॉल देकर तत्काल लैंडिंग की अनुमति मांगी थी।
सुरक्षा मानकों के अनुरूप, विमान को सुरक्षित रूप से उतारा गया और किसी भी यात्री या क्रू को नुकसान नहीं पहुंचा। मामले की जांच के लिए DGCA ने संबंधित रूट मैनेजमेंट और तकनीकी पहलुओं की समीक्षा शुरू कर दी है।
इन दोनों घटनाओं ने भारत की नागरिक उड्डयन प्रणाली में क्रू शेड्यूलिंग, ईंधन प्रबंधन और परिचालन नियंत्रण जैसे पहलुओं को लेकर गंभीर प्रश्न खड़े किए हैं। जहां एयर इंडिया पर सख्त कार्रवाई नियामक की सक्रियता का संकेत है, वहीं इंडिगो की घटना यह बताती है कि उड़ान पूर्व योजना और फ्यूल कैलकुलेशन जैसे बुनियादी विषयों पर फिर से सख्ती की आवश्यकता है।