पटना, 17 अगस्त।राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने हड़ताल पर गये विशेष सर्वेक्षण अमीनों के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। विभाग ने सभी बंदोबस्त पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि हड़ताली अमीनों का लॉगिन अकाउंट तत्काल प्रभाव से निष्क्रिय कर दिया जाए और उन्हें किसी भी सरकारी कार्य से वंचित रखा जाए। इतना ही नहीं, कार्यालयों में भी उनके प्रवेश पर रोक लगाने का आदेश जारी किया गया है।
पृष्ठभूमि
राज्य में चल रहे राजस्व महाअभियान के दौरान हर पंचायत में दो-दो शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं के समाधान की तैयारी की गई है। अमीनों को लैपटॉप के साथ शिविर में उपस्थित रहना अनिवार्य किया गया है। इसी बीच कुछ विशेष सर्वेक्षण अमीन अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गये।
विभाग का कहना है कि 14 अगस्त को अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में अमीन संघ के साथ बैठक हुई थी, जिसमें आश्वासन दिया गया था कि अमीन हड़ताल पर नहीं जाएंगे और अभियान में सहयोग करेंगे। इसके बावजूद कुछ अमीन हड़ताल पर चले गये, जिससे विभाग ने कठोर कार्रवाई का निर्णय लिया है।
संभावित कार्रवाई
विभाग ने संकेत दिया है कि हड़ताली अमीनों की नौकरी समाप्त कर नई बहाली प्रक्रिया शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है।
विभाग का संदेश
अपर मुख्य सचिव ने साफ कहा है कि राजस्व महाअभियान एक महत्वपूर्ण जनसेवा अभियान है और इसमें किसी प्रकार की बाधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।


