रोहतास। बिहार में जनवरी के पहले सप्ताह में घने कोहरे का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरेंज अलर्ट के बीच सड़क हादसों में लगातार इजाफा हो रहा है। ताजा मामला रोहतास जिले का है, जहां अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
बाइक और ट्रक की टक्कर, दो युवकों की मौत
पहली घटना कछवा थाना क्षेत्र के दनवार रोड की है। घने कुहासे और धुंध के कारण एक बाइक अनियंत्रित ट्रक से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार पप्पू कुमार और सरोज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक आपस में ममेरा–फुफेरा भाई थे।
दोनों युवक बालू घाट में काम करते थे और काम पर जाने के दौरान हादसे का शिकार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई और परिजनों में कोहराम मच गया।
- पप्पू कुमार: निवासी लोदीपुर, थाना सहार (भोजपुर)
- सरोज कुमार: निवासी कछवा थाना क्षेत्र, पिता उमेश चौधरी
सूचना मिलते ही कछवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम सदर अस्पताल भेजा गया।
“सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। दोनों बालू घाट में काम करते थे और आपस में रिश्तेदार थे।”
— रामेश्वर राम, चौकीदार, कछवा थाना
NH-19 पर दूसरा हादसा, 28 वर्षीय इंजीनियर की मौत
दूसरी घटना धौडाढ़ थाना क्षेत्र के NH-19 पर लेरुआ पुल के पास हुई। बिहार तकनीकी सेवा आयोग से जुड़े और जल संसाधन विभाग में सहायक प्रशाखा पदाधिकारी के रूप में कार्यरत रोहित सिंह (28) की बाइक दुर्घटना में मौत हो गई।
बताया गया कि रोहित सिंह डेहरी से ड्यूटी समाप्त कर सासाराम लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात अनियंत्रित वाहन से उनकी बाइक टकरा गई। गंभीर रूप से घायल रोहित को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
- मूल निवासी: डाफा डेहरी गांव, थाना सिकरौर (बक्सर)
- वर्तमान कार्यस्थल: डेहरी
परिजनों के अनुसार रोहित सिंह काफी होनहार थे और कई सरकारी नौकरियों के बाद तकनीकी सेवा आयोग से जुड़े थे।
कोहरे के चलते बढ़ रहा खतरा
घने कोहरे और कम दृश्यता के कारण रोहतास सहित बिहार के कई जिलों में सड़क दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। प्रशासन ने वाहन चालकों से धीमी गति, फॉग लाइट और सावधानी बरतने की अपील की है।


