सुपौल से पटना के लिए चलाई जाएगी जल्द डेमू ट्रेन, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने किया एलान

एक सप्ताह के अंदर सुपौल से पटना के लिए डेमू ट्रेन (Demu Train) चलाई जाएगी. पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने सुपौल रेलवे स्टेशन पर मॉडल रेलवे स्टेशन निरीक्षण के दौरान सोमवार को ये बात कही. व्यापार संघ के बैनर तले उपस्थित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान उन्होंने कि एक से डेढ़ महीने के अंदर तीन से चार कनेक्टिव ट्रेन भी सुपौल को दी जाएगी. राज्यरानी और जनहित के एक्सटेंशन पर उन्होंने कुछ तकनीकी परेशानी बताई.

सोमवार को सहरसा-फारबिसगंज व सरायगढ़-निर्मली रेलखंड के निरीक्षण के पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल सुपौल पहुंचे थे. सुपौल में उन्हें सम्मानित किया गया. उसके बाद उन्होंने निर्माणाधीन मॉडल स्टेशन भवन का निरीक्षण किया. वहीं, इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुट गई थी.

महाप्रबंधक से लोगों ने की ये मांग

व्यापार संघ के बैनर तले मिले शिष्टमंडल ने महाप्रबंधक से कई मांग रखी. वहीं, रेल सेवा में यह इलाका पिछड़ा रहा है. कुसहा त्रासदी के बाद फारबिसगंज तक रेल परिचालन शुरू नहीं हुआ है. अभी ट्रेन ललितग्राम तक ही जाती है. लंबी दूरी की ट्रेनों का लोगों को इंतजार है. अभी चार दिनों के लिए छठ के मद्देनजर पटना के लिए स्पेशल ट्रेन चलाई गई थी. लोगों को लग रहा था कि इसे विस्तार दिया जाएगा, लेकिन नहीं हुआ.

ट्रेन पकड़ने लोग जाते हैं सहरसा

बता दें कि इस क्षेत्र में 1 दिसंबर 2019 को बड़ी रेल लाइन पर पहली सवारी गाड़ी चलाई गई. उस वक्त अधिकारियों द्वारा लंबी दूरी की गाड़ी और अन्य गाड़ियों की सुविधा देने का आश्वासन दिया गया था, लेकिन अब भी लोग लंबी दूरी की गाड़ियां पकड़ने के सहरसा जाते हैं. वहीं, महाप्रबंधक के आश्वासन के बाद सुपौल के लोगों में नई उम्मीद जगी है.

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें

Rajkumar Raju

5 years of news editing experience in VOB.

Related Posts

“बिहार विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर जोरदार चर्चा, CM नीतीश ने गिनाए स्वास्थ्य–सड़क विकास के बड़े आंकड़े; तेजस्वी फिर नदारद”

Share पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। पांच दिवसीय सत्र के इस महत्वपूर्ण चरण में राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन में चर्चा जारी है। मुख्यमंत्री…

बिहार विधानसभा: शीतकालीन सत्र का चौथा दिन, आज उपाध्यक्ष का चुनाव और अभिभाषण पर चर्चा

Share पटना: बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र का आज चौथा दिन है। पांच दिवसीय सत्र के इस अहम चरण में आज राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के साथ-साथ विधानसभा उपाध्यक्ष…

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *