ईवीएम से मतदाताओं को परिचित कराने के लिए 18 अगस्त से चलेगा प्रदर्शन रथ

भागलपुर, 17 अगस्त 2025: आगामी विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार पटना के निर्देश पर मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट से भौतिक एवं डिजिटल रूप से परिचित कराने के लिए विशेष अभियान शुरू किया जा रहा है।

इस क्रम में ईवीएम डेमोंस्ट्रेशन सेंटर (EDC) 15 जुलाई से ही भागलपुर जिले के सभी अनुमंडल कार्यालयों में कार्यरत है। अब दूसरे चरण में मोबाइल डेमोंस्ट्रेशन वैन (MDV) के माध्यम से प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र और सभी पोलिंग स्टेशन लोकेशन को कवर किया जाएगा। यह अभियान 18 अगस्त 2025 से शुरू होकर नवंबर 2025 तक चलेगा।

विधानसभा क्षेत्रवार कार्यक्रम

  • बिहपुर (152) – नारायणपुर : 18–23 अगस्त, बिहपुर : 24–30 अगस्त, खरीक : 31 अगस्त–7 नवम्बर
  • गोपालपुर (153) – रंगरा चक : 18–26 अगस्त, गोपालपुर : 27–31 अगस्त, इस्माइलपुर : 1–5 सितम्बर
  • पीरपैंती (154, अजा) – कहलगांव : 18–30 अगस्त, पीरपैंती : 31 अगस्त–15 नवम्बर
  • कहलगांव (155) – गोराडीह : 18–28 अगस्त, कहलगांव : 18–28 अगस्त, सबौर : 29 अगस्त–3 सितम्बर
    (यहां दो डेमोंस्ट्रेशन वैन चलेंगी)
  • भागलपुर (156) – संपूर्ण नगर क्षेत्र : 18–28 अगस्त, 29 अगस्त–7 नवम्बर
  • सुल्तानगंज (157) – सुल्तानगंज : 18 अगस्त–3 नवम्बर, शाहकुंड : 4–15 नवम्बर
  • नाथनगर (158) – नाथनगर : 18–25 अगस्त, जगदीशपुर : 26 अगस्त–5 नवम्बर, सबौर : 6–13 नवम्बर

मुख्य बिंदु

  • अभियान के अंतर्गत कुल 1292 मतदान केंद्रों को कवर किया जाएगा।
  • प्रत्येक प्रखंड के लिए एक नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • मतदाताओं को ईवीएम और वीवीपैट के उपयोग, प्रक्रिया एवं पारदर्शिता की जानकारी दी जाएगी।

 

  • Related Posts

    मालदा मंडल द्वारा रेलवन ऐप को लेकर जागरूकता अभियान एवं टिकट जांच अभियान का आयोजन

    Share Add as a preferred…

    Continue reading
    समृद्धि यात्रा में मुजफ्फरपुर को 853 करोड़ की सौगात, सीएम नीतीश ने 172 योजनाओं का किया उद्घाटन–शिलान्यास

    Share Add as a preferred…

    Continue reading