Voice Of Bihar

खबर वही जो है सही

पांच सालों में ‘मांझी’ की डिमांड 3 गुणा बढ़ी…HAM के नेता-कार्यकर्ता 40 सीटों पर ठोक रहे दावा

ByLuv Kush

जनवरी 16, 2025
IMG 9699

बिहार एनडीए के घटल दल के नेताओं की डिमांड सामने आने लगी है. शुरूआत केंद्रीय मंत्री और हम के संरक्षक जीतन राम मांझी ने की है. पूर्व मुख्यमंत्री ने दावा किया है कि पार्टी के नेता 40 सीट की इच्छा पाले हुए हैं. हमें कम से कम 20 सीटें मिलनी चाहिए. जीतनराम मांझी ने कहा कि हमें भूखे लगेगी तो घर में ही न मांग करेंगे ? बता दें, 2020 के विधानसभा चुनाव में जीतराम मांझी की पार्टी को सात सीटें मिली थी,जिसमें चार पर जीत मिली थी.

कम से कम 20 सीट मिले- मांझी 

जीतन राम मांझी ने आगे कहा कि पटना के गांधी मैदान में जल्द ही कार्यकर्ताओं का जुटान होगा.2-3 लाख कार्यकर्ताओं का जुटान होगा. हम के संरक्षक ने कहा कि वे पार्टी के अध्यक्ष नहीं हैं, फिर भी हम कह रहे कि विधानसभा चुनाव के सीट बंटवारे में कम से कम 20 सीट आये . उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं का कहना है कि चालीस सीट पर लडें. हमें कार्यकर्ताओं की मांग को देखना होगा. हम एनडीए में हैं. मोदी जी हमलोगों से मोहब्बत करते हैं. यह प्यार और कहां मिलेगा. हमको भूख लगेगी तो परिवार में खाना नहीं मांगेंगे और कहां मांगेंगे.. यह लड़ाई हुई ? जीतन राम मांझी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की फीलिंग के अनुसार हम काम करेंगे. वैसे हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष बोल रहे हैं ज्यादा सीट मिले, हम तो संरक्षक हैं . इस नाते हम चाह रहे हैं कि 20 सीट मिले. अगर हम 20 सीट जीत लेते हैं तो सरकार में हम जो चाह रहे वो करवा लेंगे.

बता दें, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र के शकूराबाद बाजार में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन समारोह को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे. मांझी ने कहा कि आने वाले समय में विधानसभा चुनाव है. सभी दल अपने-अपने विधानसभा क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने तथा कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए एकजुट रहने के लिए विधानसभा स्तर के कार्यक्रम कर रहे हैं. इसी क्रम में हमने अपनी पार्टी का विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता  बैठक एवं मिलन समारोह आयोजित किया है.

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *