नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारिका में शनिवार को वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की ओर से डिजिटल भारत समिट 2025 का आयोजन किया गया। प्राइम टाइम रिसर्च मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इस समिट में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, पीआर और पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
समारोह की शुरुआत WJAI के स्थापना और इसके उद्देश्यों की प्रस्तुति से हुई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने संगठन की सामाजिक और डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में भूमिका की सराहना की।
मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने मंच से WJAI की उपलब्धियों की प्रशंसा की और डिजिटल पत्रकारिता में इसकी बढ़ती भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के इस दौर में सत्यता और जिम्मेदारी बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है, और WJAI इसे पूरी निष्ठा से निभा रहा है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन न केवल डिजिटल पत्रकारों को एक मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि भारत में डिजिटल मीडिया के लिए मजबूत और जिम्मेदार ढांचा तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि WJAI देश का सबसे बड़ा वेब मीडिया संगठन है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के Digital Media Ethics Code 2021 के तहत पहली SRB, Web Journalists’ Standard Authority (WJSA) के रूप में पंजीकृत है।
समारोह में भागलपुर के गणित शिक्षक जीडी ज्ञानी और पीआर एजेंसी संचालक भास्कर झा को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
भास्कर झा ने कहा, “मीडिया के माध्यम बदल सकते हैं, लेकिन सच्चे और सार्थक संवाद पत्रकारिता की जिम्मेदारी हमेशा बनी रहती है। यह सम्मान उन सभी पेशेवरों के लिए है, जो पत्रकारिता में विश्वास और ईमानदारी बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।”
वहीं जीडी ज्ञानी ने कहा, “शिक्षा शेरनी का वह दूध है जिसे पीने वाला हमेशा दहाड़ता है। इस सम्मान के माध्यम से मैं देश के पत्रकारों और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों को प्रेरित करना चाहता हूं।”
कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी डिजिटल पत्रकारिता और समाज में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि WJAI न केवल पत्रकारों के हितों में काम कर रहा है, बल्कि उन्हें जिम्मेदारी और पारदर्शिता से जोड़ रहा है।
इसके अलावा, समारोह में उद्योगपति गौतम राधेश्याम मोरारका, प्रभासाक्षी ग्रुप के हिमांशु गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुमित शर्मा और पीआर विशेषज्ञ रौशन श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया।
WJAI के इस कार्यक्रम ने स्पष्ट किया कि डिजिटल मीडिया के युग में नवाचार, ईमानदारी और पारदर्शिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना संभव है।


