दिल्ली: डिजिटल भारत समिट 2025 में शिक्षाविद जीडी ज्ञानी और मीडिया विशेषज्ञ भास्कर झा सम्मानित

नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के द्वारिका में शनिवार को वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (WJAI) की ओर से डिजिटल भारत समिट 2025 का आयोजन किया गया। प्राइम टाइम रिसर्च मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आयोजित इस समिट में शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन, पीआर और पत्रकारिता सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

समारोह की शुरुआत WJAI के स्थापना और इसके उद्देश्यों की प्रस्तुति से हुई। इस दौरान उपस्थित लोगों ने संगठन की सामाजिक और डिजिटल पत्रकारिता के क्षेत्र में भूमिका की सराहना की।

मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने मंच से WJAI की उपलब्धियों की प्रशंसा की और डिजिटल पत्रकारिता में इसकी बढ़ती भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया के इस दौर में सत्यता और जिम्मेदारी बनाए रखना चुनौतीपूर्ण है, और WJAI इसे पूरी निष्ठा से निभा रहा है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल ने कहा कि संगठन न केवल डिजिटल पत्रकारों को एक मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि भारत में डिजिटल मीडिया के लिए मजबूत और जिम्मेदार ढांचा तैयार कर रहा है। उन्होंने बताया कि WJAI देश का सबसे बड़ा वेब मीडिया संगठन है और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के Digital Media Ethics Code 2021 के तहत पहली SRB, Web Journalists’ Standard Authority (WJSA) के रूप में पंजीकृत है।

समारोह में भागलपुर के गणित शिक्षक जीडी ज्ञानी और पीआर एजेंसी संचालक भास्कर झा को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
भास्कर झा ने कहा, “मीडिया के माध्यम बदल सकते हैं, लेकिन सच्चे और सार्थक संवाद पत्रकारिता की जिम्मेदारी हमेशा बनी रहती है। यह सम्मान उन सभी पेशेवरों के लिए है, जो पत्रकारिता में विश्वास और ईमानदारी बनाए रखने के लिए निरंतर कार्यरत हैं।”
वहीं जीडी ज्ञानी ने कहा, “शिक्षा शेरनी का वह दूध है जिसे पीने वाला हमेशा दहाड़ता है। इस सम्मान के माध्यम से मैं देश के पत्रकारों और शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों को प्रेरित करना चाहता हूं।”

कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने भी डिजिटल पत्रकारिता और समाज में इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि WJAI न केवल पत्रकारों के हितों में काम कर रहा है, बल्कि उन्हें जिम्मेदारी और पारदर्शिता से जोड़ रहा है।

इसके अलावा, समारोह में उद्योगपति गौतम राधेश्याम मोरारका, प्रभासाक्षी ग्रुप के हिमांशु गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार सुमित शर्मा और पीआर विशेषज्ञ रौशन श्रीवास्तव को भी सम्मानित किया गया।

WJAI के इस कार्यक्रम ने स्पष्ट किया कि डिजिटल मीडिया के युग में नवाचार, ईमानदारी और पारदर्शिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाना संभव है।


 

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें
  • Kumar Aditya

    Anything which intefares with my social life is no. More than ten years experience in web news blogging.

    Related Posts

    टीबी-मुक्त भारत की दिशा में बड़ा कदम: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने बिहार के सांसदों के साथ की उच्चस्तरीय बैठक, जन-आंदोलन की अपील

    Share भारत को टीबी-मुक्त बनाने के राष्ट्रीय लक्ष्य को गति देने के उद्देश्य से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज संसद भवन ऐनेक्सी में बिहार के सांसदों…

    जमीन विवाद रोकने के लिए गलत कागजात पर सख्ती जरूरी: उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने जारी किए कड़े निर्देश, ई-मापी की निगरानी होगी और कड़ी

    Share राज्य में बढ़ते भूमि विवाद और जालसाजों द्वारा बनाए जा रहे फर्जी दस्तावेजों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय…