Voice Of Bihar से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद
WhatsApp
Home Local YouTube Instagram
20241230 210458
  • बिहार के मुख्य सचिव से मिला BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, छात्र बोले – मुख्य सचिव ने हमारी बातों को गंभीरता से सुना है और विचार करने का आश्वासन भी दिया है
  • छात्रों की बातचीत के बाद बोले PK – सरकार के पास 48 घंटे का समय है छात्रों की समस्या का समाधान निकल जाना चाहिए, यदि निर्णय छात्रों के पक्ष में नहीं हुआ तो आगे आंदोलन भी जारी रखेंगे और कोर्ट भी जाएंगे

पटना: प्रशांत किशोर की आवाह्न पर रविवार को गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के समीप छात्र संसद लगाया था जिसके तहत 5 सदस्यों की कोर कमिटी बनाई गई। वहीं आज 30 दिसंबर को BPSC छात्रों का प्रतिनिधिमंडल, बिहार सरकार के मुख्य सचिव से मिलने गया था। छात्रों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य सचिव से मिलकर दोबारा परीक्षा की मांग रखी है और मुख्यमंत्री से भी मिलने की बात कही। वहां से लौटे छात्रों ने बताया कि मुख्य सचिव ने हमारी 5 मांगो को मानने से न इंकार किया और न ही हामी भरी। उन्होंने आश्वाशन दिया है। जो भी फैसला लिया जाएगा, वह आपके हित में होगा।

IMG 20241230 WA0033

पूर्व डीजी आर. के मिश्रा भी छात्रों के साथ मुख्य सचिव से मिले, उन्होंने कहा सचिव ने आश्वासन दिया है कि जो भी घटनाएं घटी इन सभी पर जांच किया जाएगा।

IMG 20241230 WA0034

प्रशांत किशोर ने बिहार सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि हम सरकार को दो दिन का समय दे रहे हैं और मुख्यमंत्री भी पटना से बाहर हैं, वह रात तक वापस आ जायेंगे और अधिकारियों को भी छात्रों के साथ आज की बातचीत के बाद कुछ समय चाहिए। इसलिए हम बस 2 दिन का समय देंगे, जिसमें सरकार कुछ रास्ता निकाले बच्चों के भविष्य के लिए।इसके बाद हम 2 जनवरी से धरना पर बैठ जाएंगे।

WhatsApp Channel VOB का चैनल JOIN करें