
भागलपुर। विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारियों को लेकर डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने मंगलवार को सुल्तानगंज के अजगैविनाथ धाम का निरीक्षण किया। इस मौके पर सीटी एसपी शुभांक मिश्रा, एसडीएम विकास कुमार सहित कई वरीय अधिकारी और संबंधित विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
घाट और मंदिर परिसर का किया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान नमामि गंगे घाट, अजगैविनाथ गंगा घाट और मंदिर परिसर का जायजा लिया गया। डीडीसी ने मौके पर मौजूद सुल्तानगंज थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, पंचायती राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी, राजस्व अधिकारी शालिनी कुमारी, बिजली विभाग के एसडीओ रंजीत कुमार, पीएचईडी विभाग के जेई समेत अन्य पदाधिकारियों से तैयारियों की विस्तृत जानकारी ली।
सभी तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश
डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह ने स्पष्ट निर्देश दिया कि श्रावणी मेला शुरू होने से पहले सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरुस्त कर ली जाएं। उन्होंने साफ-सफाई, पेयजल, बिजली, सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन और स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल बिहार बल्कि पूरे देश के लिए आस्था का केंद्र है, लिहाजा व्यवस्थाओं में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
अधिकारियों को सौंपे गए दायित्व
निरीक्षण के दौरान सभी विभागों को अपने-अपने दायित्व निर्धारित समय के भीतर पूरा करने का आदेश दिया गया। साथ ही मेले के दौरान किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए आपात योजना तैयार रखने का निर्देश भी दिया।
श्रावणी मेला में हर वर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस बार भी सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है।