भागलपुर, 18 अक्टूबर 2025।बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की तैयारियां लगातार जारी हैं। इसी क्रम में शनिवार को उप विकास आयुक्त (डीडीसी) प्रदीप कुमार सिंह ने मीडिया-सह-एमसीएमसी (मॉनिटरिंग एंड मीडिया सर्टिफिकेशन) कोषांग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान डीडीसी ने सोशल मीडिया निगरानी टीम से विस्तृत जानकारी ली और उन्हें बताया कि किस प्रकार फेक न्यूज या भ्रामक पोस्ट की पहचान और सत्यापन किया जा सकता है। उन्होंने कर्मियों को निर्देश दिया कि वे हर आधे घंटे पर जिला प्रशासन भागलपुर का आधिकारिक फेसबुक पेज, डीएम भागलपुर का ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट चेक करें। साथ ही सभी अभ्यर्थियों और उनके सोशल मीडिया हैंडल्स की निरंतर निगरानी करने को भी कहा गया।
डीडीसी ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलने वाली गलत सूचनाएं चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं, इसलिए सतर्कता और त्वरित कार्रवाई बेहद जरूरी है।
निरीक्षण के दौरान मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी-सह संयुक्त निदेशक जनसंपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता सहित सभी संबंधित अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।


